Punjab Kings, IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक पंजाब किंग्स का प्रदर्शन मिला जुला देखने को मिली है. टीम ने 3 में से 2 मैच जीते है, लेकिन टीम का नेट रनरेट खराब है. टीम ने पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत और दूसरा मैच 5 विकेट से जीता था. वहीं टीम को तीसरे मैच में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए टीम से इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन जुड़ गए हैं. शुरुआती तीनों मैचों में पंजाब को लिविंगस्टोन की कमी खली थी. 


पंजाब किंग्स ने शेयर की खास वीडियो


पंजाब किंग्स की ओर से सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “लिविंगस्टोन यहां हैं!” इस वीडियो की शुरुआत लिविंगस्टोन की नेट पैक्टिस की कुछ क्लिप दिखाई जाती हैं और फिर एकदम से लिविंगस्टोन की एंट्री होती है. इसके बाद उनका स्वागत किया जाता है. लिविंगस्टोन लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए काफी मशहूर हैं. 






विरोधी टीमों के लिए बनेंगे मुश्किल


आईपीएल 2022 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. लिविंस्टोन ने पिछले सीज़न 14 मैचों में 36.42 की औसत और 182.08 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 437 रन बनाए थे. ऐसे में इस बार भी वो टीम के लिए अहम हिस्सा बन सकते हैं. लिविंगस्टोन एक बार फिर विरोधी टीमों के लिए मुश्लिक बन सकते हैं. अब देखना होगा कि इस बार का प्रदर्शन कैसा रहता है. बता दें कि पंजाब किंग्स ने उन्हें 11.50 करोड़ी की कीमत देकर खरीदा था.


अब तक ऐसा रहा लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर


लिविंस्टोन ने 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले हैं. इन मैचों की 23 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए लिविंगस्टोन ने 27.45 की औसत और 166.87 के शानदार स्ट्राइर रेट से 549 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कुल 38 चौके और 40 छक्के बरसाए हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


LSG vs KKR: लखनऊ की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों किया सालों तक संघर्ष