IPL 2024: अब क्या करेंगे केएल राहुल? मेन खिलाड़ी ने IPL से बाहर होकर दिया बड़ा झटका
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. केएल राहुल की टीम के एक और विदेशी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है.
IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से खिलाड़ियों का बाहर होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी तक मोहम्मद शमी, जेसन रॉय और प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई नामी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की जा चुकी है. अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खेमे से खबर आ रही है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने निजी कारणों से IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने पुष्टि करते हुए बताया है कि डेविड वैली भी बाहर हो गए हैं.
कोच जस्टिन लैंगर ने जारी की स्टेटमेंट
LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने डेविड विली के बाहर होने का कारण बताते हुए कहा, "मार्क वुड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब डेविड विली भी नहीं खेल पाएंगे, जिसका मतलब हमारे पास गेंदबाजी में अनुभव की कमी होगी. लेकिन मैंने पिछले कुछ दिनों में परखा है कि हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए थे, लेकिन फिलहाल सब पूरी तरह फिट हैं. सभी खिलाड़ी स्वस्थ हैं और उनके अंदर खेलने की भूख है, इसलिए हमें उन्हें सही तरीके से चलाना होगा जिससे हम केवल शुरुआती मैचों में नहीं बल्कि पूरे सीजन में अच्छा कर पाएं."
डेविड विली से पहले भी इंग्लैंड के मार्क वुड समेत कई खिलाड़ी 'पर्सनल रीजन' यानी निजी कारणों से IPL 2024 से अपना नाम वापस ले चुके हैं. इससे पहले डेविड विली PSL में खेलते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने मुल्तान सुल्तान को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे. ये भी कहा जा रहा है कि डेविड PSL में खेलने के बाद थक चुके थे और अपने शरीर को आराम देना चाहते थे. आपको याद दिला दें कि डेविड विली को ऑक्शन में LSG ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन फिलहाल उनके सीजन में खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:
CSK VS RCB HEAD TO HEAD: चेन्नई और बैंगलोर में किसका पलड़ा भारी? जानें हेड टू हेड में कौन है आगे