Michael Vaughan On Pak Journalist: आईपीएल 2024 अपने चरम पर था कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलने के लिए वापस अपने देश लौटना पड़ा. आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो जाएगी, जिसको मद्दे नज़र रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया. लेकिन अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बोर्ड के इस फैसले को गलत ठहराया और आईपीएल को इंग्लैंड बनाम पाक सीरीज़ से बेहतर बताया, जिस पर पाकिस्तानी पत्रकार ने माइकल वॉन से माफी मांगने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने उल्टा पाक पत्रकार की सरेआम बेइज्जती कर दी.
दरअसल माइकल वॉन ने कहा कि फिल साल्ट, जॉस बटलर और विल जैक्स जैसे खिलाड़ी आईपीएल के नॉकआउट मैचों के ज़रिए टी20 विश्व कप की ज़्यादा अच्छी तैयारी कर सकते थे. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ इन खिलाड़ियों के लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित नहीं होगी. आईपीएल के प्लेऑफ में ज़्यादा प्रेशर होता, जिससे टी20 वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी हो सकती थी.
वॉन के इस बयान पर फरीद खान नाम के पाकिस्तानी पत्रकार ने एक्स पर लिखा, "माइकल वॉन ने आईपीएल पर अपने बयान से पाकिस्तान गेंदबाज़ों की अपमान किया है. यह दिल तोड़ने वाला है." इसके आगे पाक पत्रकार ने माइक वॉन को टैग करते हुए लिखा, "अगर हम वर्ल्ड कप जीत गए तो क्या आप पाकिस्तानी फैंस से माफी मांगेंगे? और आपको आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट या कुछ और चाहिए?
एक शब्द में जवाब देकर वॉन ने निकाल दी पाक पत्रकार की हेकड़ी
माइकल वॉन ने एक्स पर फरीद खान यानी पाकिस्तानी पत्रकार को सिर्फ एक शब्द में जवाब देते हुए लिखा, "नहीं." उन्होंने साफ-साफ बता दिया कि वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तानी फैंस माफी नहीं मांगेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 जीत गई इंग्लैंड
गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया.
ये भी पढ़ें...