Brendon McCullum Salary: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड के नए कोच होंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तरफ से इस बात का अधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. कोच के तौर ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तरफ से 1 मिलियन डॉलर मिलेगा. यानी, ब्रेंडन मैकुलम को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच के तौर पर जितने पैसे मिल रहे हैं, उसके दोगुने पैसे इंग्लैंड के कोच के तौर पर मिलेंगे. फिलहाल, ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच हैं.


'इंग्लैंड टीम को बेस्ट टीम बनाना मेरा लक्ष्य'


वहीं, ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के नए कोच चुने जाने के बाद ब्रेंडन मैकुलम अपना पूरा फोकस इंग्लैंड क्रिकेट पर करना चाहते हैं.  ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. साथ ही जिस तरह से इंग्लैंड की टीम क्रिकेट खेल रही है, उस पर भी लगातार सवाल होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बेहतर मौका है कि मैं टीम को फिर से जीत के रास्ते पर वापस लाउं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य ऐसे कामों पर होगा, जिससे लंबे वक्त तक इंग्लैंड टीम को फायदा मिल सके. पूर्व कीवी कप्तान ने कहा कि कोच के तौर पर मेरा लक्ष्य इंग्लैंड टीम को बेस्ट टीम बनाना है. फिलहाल, इंग्लैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. इंग्लैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक महज 1 मैच जीत पाई है.


अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच बने रहेंगे. हालांकि, वैसे तो अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के नए कोच चुने जाने के बाद ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कोचिंग नहीं देंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल मैच नहीं होते हैं. ऐसे में ब्रेंडन मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कोचिंग देते रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चूंकि इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  मैनेजमेंट ब्रेंडन मैकुलम की जगह किसी स्थायी कोच को नियुक्त करने के बारे में सोच रहा है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: CSK को DRS न मिलने पर कोच फ्लेमिंग ने जताई नाराजगी, लगाया गंभीर आरोप


PBKS vs RCB: 'पंजाब तभी जीत सकती है जब मयंक अग्रवाल की बैटिंग न आए या फिर...' पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान