Ben Stokes On Joe Root: बेन स्टोक्स हाल ही में इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बने हैं. अब उन्होंने पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को लेकर बड़ा बयान दिया है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि जब वह कप्तान बने तो पूर्व कप्तान जो रूट से उनकी बात हुई. जो रूट (Joe Root) काफी खुश हुए और कहा कि वो हमेशा मुझे मैदान में सपोर्ट करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उसके और जो रूट (Joe Root) के बीच काफी अच्छा तालमेल है. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आगे कहा कि उन्हें जब भी जरूरत पड़ेगी वो जो रूट (Joe Root) की सलाह जरूर मांगेगे.
'मेरे कप्तान बनने पर काफी खुश हुए जो रूट'
इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि जब मैंने जो रूट (Joe Root) को फोन करके बताया कि मैं कप्तान बनने जा रहा हूं तो उन्होंने मुझसे कहा कि वो हर समय मुझे सपोर्ट करेंगे. इसके बाद मैंने जो रूट (Joe Root) से कहा कि आप अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करो. अब आपके पास कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं है. आपका काम अब बस रन बनाना है. मुझे जब भी जरूरत पड़ेगी मैं आपसे मदद जरूर लूंगा.
इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के 81वें टेस्ट कप्तान हैं बेन स्टोक्स
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स (Lords) में खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का फुल टाइम कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का फुल टाइम कप्तान के तौर पर यह पहला मैच है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के 81वें टेस्ट कप्तान हैं. हालांकि, इससे पहले साल 2020 में जो रूट (Joe Root) की गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने महज एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. इस मैच में इंग्लैड टीम (England Team) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: 'किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को उसके आंकड़े से नहीं आंकना चाहिए'- अर्शदीप सिंह