इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिल सकती है IPL में खेलने की अनुमति
IPL के दूसरे चरण में इंग्लैंड के खिलाड़ी खेलते हुए दिख सकते हैं, दरअसल इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज स्थगित हो सकती है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए IPL 2021 के पहले चरण को स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि क्या IPL के दूसरे चरण में विदेशी खिलाड़ी अपने टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे या नहीं? दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी IPL 2021 के दूसरे चरण में शिरकत करते दिखेंगे. IPL में इंग्लैंड से कई क्रिकेटर जो अलग-अलग फ्रेंचाइजी की टीमों में शिरकत करते हैं. ऐसे में इंग्लैंड से आ रही यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है.
IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सिंतबर से यूएई में होने वाली है, उसी वक्त इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए दौरा करना है. पर अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि इंग्लैण्ड टीम का बांग्लादेश द्वारा स्थगित किया जा सकता है. बांग्लादेश का दौरा स्थगित होने पर इंग्लिश खिलाड़ी यूएई जाकर IPL में खेल सकते हैं. IPL के तुरंत बाद यूएई में ही टी20 विश्व कप का भी आगाज होना है, ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL में भाग लेते हैं तो यह उनके लिए विश्व कप के पहले अच्छा अभ्यास होगा.
इंग्लैंड और बांग्लादेश के मध्य होने वाली सीरीज के स्थगित होने की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. पर अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस दौरे को स्थगित करता है तो वह अपने खिलाड़ियों को IPL में खेलने के लिए यूएई जरूर भेजेगा. आपको बता दें दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL में पाकिस्तान को छोड़कर सभी देश के बड़े सितारे खेलते हुए नजर आते हैं. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस साल भी IPL में सभी देश के क्रिकेट सितारों का जलवा दिखेगा.
यह भी पढ़ें:
कोई कॉरपोरेट नहीं, खुद ओडिशा सरकार कर रही है भारतीय हॉकी टीम को स्पॉन्सर
Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज जीतने के साथ ही पीवी सिंधु पर शुरू हुई इनामों की बारिश, IOA देगा 25 लाख