T20 World Cup 2024 England Squad: इंग्लैंड ने आईपीएल टीमों को दिया करारा झटका, प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे ये प्लेयर्स
IPL 2024 Playoffs: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम घोषित कर दी है. उसके खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे.
![T20 World Cup 2024 England Squad: इंग्लैंड ने आईपीएल टीमों को दिया करारा झटका, प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे ये प्लेयर्स England players not available for the playoffs IPL 2024 Jos Butller T20 World Cup squad T20 World Cup 2024 England Squad: इंग्लैंड ने आईपीएल टीमों को दिया करारा झटका, प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे ये प्लेयर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/7f16354b9e62c33745d980c43851d3501714470788186344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Playoffs: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोस बटलर को टीम कप्तान बनाया है. इंग्लैंड के कई खिलाड़ी अभी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. लेकिन टीम अनाउंसमेंट के साथ ही बोर्ड ने आईपीएल टीमों को झटका दे दिया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. बोर्ड ने बताया है कि खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए लौट आएंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टीम की घोषणा की. बोर्ड ने इसके साथ ही लिखा, ''इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे सिलेक्टेड प्लेयर्स पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए समय पर लौट आएंगे. यह सीरीज 22 मई से शुरू होगी.'' जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो,सैम करन, विल जैक्स और फिलिप साल्ट समेत कई प्लेयर्स आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. साल्ट और बटलर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है.
आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी -
आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर 21 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला आयोजित होगा. टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर 24 मई को खेला जाएगा और इसके बाद फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा. इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है. लिहाजा उसके प्लेयर्स लौट जाएंगे. ऐसी स्थिति में आईपीएल टीमों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए कब रवाना होगी टीम -
गौरतलब है कि इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच स्कॉटलैंड से है. यह मुकाबला 4 जून को खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम 31 मई को बारबाडोस के लिए रवाना होगी. इंग्लैंड का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला 8 जून को आयोजित होगा. इंग्लैंड और ओमान के बीच 13 जून को मैच खेला जाएगा. इसके बाद उसका नामीबिया से सामना होगा. इंग्लैंड के आईसीसी टूर्नामेंट्स के प्रदर्शन को देखें तो वह अभी तक शानदार रहा है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 England Squad: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, बटलर को मिली कप्तानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)