पाकिस्तान में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी इंग्लैंड टीम, कई स्टार क्रिकेटर नहीं लेंगे हिस्सा, सामने आई बड़ी जानकारी
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करनी है. हालांकि इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए मुश्किलें बढ़ गई है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करनी है. हालांकि इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना ही आ सकती है. बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान में अपने लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरे को रद्द करने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस साल टी20 सीरीज के लिए तैयार हुआ था. जिसमे बोर्ड ने दो और टी20 मुकाबलों को जोड़ने की इजाजत दे दी है.
कई सीनियर खिलाड़ी कर सकते हैं टूर मिस
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले सात टी20 मैचों सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. हालांकि इस सीरीज में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी हिस्सा नहीं बनेंगे.
बेहद बीजी है शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला समाप्त होने के 72 घंटे बाद इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के खिलाड़ी पाकिस्तान के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें वहीं से ऑस्ट्रेलिया जाना होगा. जहां पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को आराम देने के लिए और उन्हें चोट से बचाने के लिए बोर्ड पाकिस्तान के दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है.
वहीं, कप्तान बनने के बाद ही बेन स्टोक्स ने भी इसी मुद्दे को उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भविष्य के टूर और प्लान को देखते हुए टीम का चयन करना होगा. खुद को लेकर भी उन्होने कहा था कि वो इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच मिस नहीं करना चाहते हैं लेकिन उन्हें भी शेड्यूल को लेकर ही फैसला लेना होगा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे