Ben Stokes on his mental health: क्रिकेट की दुनिया में हर खिलाड़ी पर अच्छा करने का दबाव रहता है. इस दौरान खिलाड़ी कई मेंटल ब्रेक डाउन में भी चले जाते हैं. ग्लेन मैक्सवेल, निक मेडिसन और बेन स्टोक्स जैसे कई खिलाड़ी ने इस वजह से क्रिकेट से ब्रेक भी ले चुके हैं. इसी कड़ी में अब बेन स्टोक्स ने अपने मेंटल ब्रेक डाउन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि कैसे उनके आसपास हो रही चीजों को वजह से उनकी मेंटल हेल्थ लगातार ख़राब होती जा रही थी. 


बार-बार आ रहे थे पैनिक अटैक 


अपने ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री में अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ मेरे साथ भी होगा. मेरी एंग्जायटी लगातार बढ़ती जा रही थी. जिस वजह से मुझे होटल के बाथरूम में भी पैनिक अटैक आ रहे थे. 


उनके पैनिक अटैक को लेकर बात करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि उनकी हालात देख कर हमे डर था कि शायद हम कभी बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के लिए खेलते हुए ना देखें. 


ECB का मिला समर्थन 


बेन स्टोक्स ने मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी उनके समर्थन में आया था. इस दौरान इंग्लैंड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने भी उनका समर्थन किया था और कहा कि वो बेन स्टोक्स का समर्थन करते हैं. उन्होंने साहस के साथ अपनी बात को लोगों के सामने रखा है. 


कर चुके हैं क्रिकेट में वापसी 


बेन स्टोक्स हालांकि एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया में वापसी कर चुके हैं. जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज और वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेली है. इसके अलावा जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया था. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: अफ्रीका और वेस्टइंडीज से बेहतर रहा श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन, हैरान करने वाले हैं आंकड़े


India Squad for SA T20: विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात