KKR vs SRH: 228 रन बनाने के बाद भी हैदराबाद के कप्तान को नहीं थी जीत की उम्मीद, मैच के बाद बोले- गेंदबाजों को सलाम, लेकिन...
KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले खेलने के बाद 228 रन बनाए थे, जो इस सीज़न का सर्वाधिक टीम टोटल है. हालांकि, इसके बावजूद कप्तान को जीत की उम्मीद नहीं थी.
SRH Captain Aiden Markram Reaction After Win Against KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 रनों से मिली जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने मैच में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक की तारीफ में भी कसीदे पढ़े. मार्करम ने कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है, जिन्होंने 2023 सीज़न का पहला शतक जड़ा.
हैरी ब्रुक के नाबाद 100 और एडन मार्करम के तूफानी 50 रन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में केकेआर की टीम 205 रन ही बना सकी और हैदराबाद ने 23 रनों से मैच जीता.
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, "गेंदबाजों को सलाम, जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया. उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था."
मार्करम ने आगे कहा, "उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा. हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है. ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है."
वहीं गेंदबाजों के बारे में उन्होंने कहा, "भुवी भरोसेमंद खिलाड़ी है, गेंदबाजों के लिये यह मुश्किल विकेट था. हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना है. बतौर टीम सुधार करना अच्छा है. उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी."
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने क्षेत्ररक्षण के दौरान कैच के कई मौके गंवाये, वर्ना केकेआर की टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंची होती. कोलकाता के लिए अर्धशतक लगाने वाले नितीश राणा और रिंकू सिंह दोनों के कैच छोड़े. इसके अलावा और भी कई बल्लेबाज़ों के कैच टपका दिए गए.
वहीं केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कहा, "हम योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाये. हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. रिंकू और मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे खुश हूं. कोशिश मैच को करीब ले जाने की थी और फिर तो कुछ भी हो सकता है."
यह भी पढ़ें-