Pat Cummins: आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया. SRH की इस धमाकेदार जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने अपने ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया. वहीं उन्होंने पिच को लेकर भी अपनी बात रखी. आइये जानें चेन्नई को हराने के बाद हैदराबाद के कप्तान ने क्या कुछ कहा. 


चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 167 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी शुरुआत की. हालांकि, पहले ही ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर ट्रेविस हेड का आसान सा कैच छूटा, लेकिन उनके साथ पारी की शुरआत करने आए अभिषेक शर्मा पर धीमी पिच और चेन्नई के स्विंग गेंदबाजों का कोई असर नहीं हुआ. अभिषेक ने सिर्फ 12 गेंद में 37 रनों की धुआंधार पारी खेली और पावरप्ले में ही अपनी टीम की जीत पक्की कर दी. अभिषेक ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. 


सनराइजर्स हैदराबाद की इस धमाकेदार जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "यह पिच अलग मिट्टी की थी. जैसे-जैसे खेला आगे बढ़ा विकेट और स्लो होता गया. शिवम दुबे स्पिनर्स पर अकैट कर रहा था तो हमने उसके सामने ऑफ कटर्स का प्रयोग किया. पहले मकसद प्वाइंट्स हासिल करना है."


वहीं अपने तूफानी ओपनर्स को लेकर पैट कमिंस ने कहा, "मैं कभी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा." उन्होंने आगे कहा कि आज रात क्राउड क्रेजी थी. जब एमएस धोनी बैटिंग के लिए आ रहे थे तो इतनी तेज़ आवाज़ थी जितनी मैंने कभी सुनी थी.


हैदराबाद ने ऐसे जीत बाज़ी


हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 11 गेंद शेष रहते आसानी से मैच जीत लिया. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 31, अभिषेक ने 12 गेंद में 37 और एडन मार्करम ने 36 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. वहीं हेनरिक क्लासेन 10 और नितीश रेड्डी 14 रनों पर नाबाद लौटे.  


यह भी पढ़ें-


CSK vs SRH: इन 3 खिलाड़ियों की वजह से हारी चेन्नई, SRH के सामने कर दिया सरेंडर