IPL 2021: 20 साल की उम्र में ही पंजाब किंग्स के खिलाड़ी रवि बिश्नोई क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रवि बिश्वोई ने अब बड़े सपने देखने शुरू कर दिया है. रवि बिश्नोई की नज़र इस साल आईपीएल में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लेन पर हैं. 


युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने खुद को अनिल कुंबले और शेन वार्न का बड़ा फैन बताया है. रवि ने एबीपी न्यूज से खास बात करते हुए कहा, ''मैं अनिल कुंबले और शेन वार्न का फैन हूं. जब भी मुझे टाइम मिलता है यूट्यूब पर मैं इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के वीडियो देखता हूं.''


रवि बिश्नोई का कहना है कि अनिल कुंबले की फिरोजशाह कोटला मैदान पर लिए गए 10 विकेट को वो बार बार देख सकते हैं. स्टार स्पिनर ने बताया, ''कुंबले के उस स्पैल से प्रेरणा मिलती है. अनिल कुंबले की गेंदबाजी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. 


अनिल कुंबले और रवि बिश्नोई की गेंदबाजी में काफी समानता भी है. बात चाहे रनअप की हो या फिर तेज गेंदे डालने की रवि बिश्नोई अनिल कुंबले जैसे ही दिखाई देते हैं. पंजाब किंग्स में रवि बिश्वोई को अनिल कुंबले के अंडर में खेलने का मौका मिल रहा है. कुंबले पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं. रवि बिश्नोई ने कहा, ''कुंबले के साथ खेलने का अनुभव बेहद ही अच्छा है. अनिल कुंबले लाजवाब हैं. वो हमेशा हौंसला बढ़ाते रहते हैं. मैं लकी हूं जो उनकी कोचिंग में खेलने का मौका मिल रहा है.''


स्मिथ का विकेट हासिल करना है सपना


रवि बिश्नोई ने पिछले साल 14 मैचों में 7.37 के इकॉनिमी रेट के साथ 12 विकेट लिए थे. रवि बिश्नोई की नज़रें इस साल भी अपना फॉर्म बरकरार रखने पर हैं. स्टार खिलाड़ी ने बताया है कि वह अपनी टीम की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहते हैं. 


रवि बिश्नोई ने कहा, ''हर विकेट महत्वपूर्ण होता है. लेकिन मुझे बेहद खुशी होगी अगर में स्टीव स्मिथ को आउट करने में कामयाब हो जाता हूं.''


पंजाब की टीम अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. 2014 में पंजाब ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन केकेआर के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. रवि बिश्वोई ने कहा, ''हमें पूरा भरोसा है. नया नाम है. नया लोगो और काफी कुछ नया है. पिछली बार हमारा लक ने साथ नहीं दिया. लेकिन हम चैंपियन बन सकते हैं.''


आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके रवि बिश्नोई वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं. लेकिन रवि बिश्नोई फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. इसके अलावा रवि बिश्नोई का कहना है कि कप्तान केएल राहुल उनका काफी साथ देते हैं.


IPL 2021: टीम इंडिया में वापसी से बारे में नहीं सोच रहे पृथ्वी शॉ, बताया क्या है कमी