नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते इस बार आईपीएल के शुरू होने में काफी देर हुई. हालांकि अब ये तय हो गया है कि आईपीएल 'सीज़न 13' 19 सिंतबर से शुरू होगा. 13वें सीजन की शुरुआत पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनरअप चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से होगी. इस बार आईपीएल दुबई में खेला जाएगा. कोरोना के खतरे के मद्देनज़र आईपीएल के खिलाड़ियों को कई तरह के नियमों का पालन करना होगा. आईपीएल की एसओपी में क्या क्या है? दुबई में खिलाड़ियों को कौन से नियमों का पालन करना होगा? एबीपी न्यूज आपको दे रहा है एक्सक्लूसिव जानकारी.


खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इन नियमों का करना होगा पालन:-


1. बायो सिक्योर बबल के बाहर सिर्फ कोई ज़रूरी मेडिकल सेवा लेने के लिए ही जा सकते हैं. मान लीजिए प्रैक्टिस या मैच के दौरान किसी को चोट लग गई, ऐसी स्थिति में ही कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ बायो बबल सेट अप के बाहर जा सकते हैं.


2. अगर किसी खिलाड़ी या सपोर्ट ने नियमों को तोड़ा तो आईपीएल की कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक उनपर पेनल्टी या फिर बैन लग सकता है.


3. सारी फ्रैंचाइज़ी टीमों को एक डॉक्टर रखना होगा, जिनके ऊपर दायित्व रहेगा, ये देखने का कि बायो सिक्योर सेट अप में जो दिशानिर्देशों का पालन करना है, खिलाड़ी वाकई उसका पालन कर रहे हैं या नहीं.


4. 1 मार्च से खिलाड़ियो की मेडिकल और ट्रैवल हिस्ट्री फ्रैंचाइज़ी टीमों के पास रखने के लिए कह दिया गया है. इसकी जानकारी देने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म खिलाड़ियों को भरना होगा.


5. फ्रैंचाइज़ी टीमों के साथ जुड़े सबको कह दिया गया है कि ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल हमेशा करें.


6. खिलाड़ियो को चार्टर्ड फ्लाइट में अरब अमीरात में पहुंचाया जाएगा और फ्लाइट के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.


7. दुबई में रवाना होने से 96 घंटे पहले सभी खिलाड़ियो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद ही वे फ्लाइट में बोर्ड कर सकते हैं. दुबई एयरपोर्ट पर भी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.


8. होटल में पहले, तीसरे और छठे दिन फिर से खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट की जाएगी और इसके बाद अगर वे नेगेटिव पाए जाते हैं, तो क्रिकेटर्स होटल के अंदर एक दूसरे के साथ मिल सकते हैं और अभ्यास भी शुरू कर सकते हैं.


9. होटल की सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ खिलाड़ियों की एयर कंडीशनिंग सिस्टम को अलग रखने के लिए होटलों को बताया गया है.


10. मैदान के अंदर ड्रेसिंग रूम में स्केलिन हाइपरचार्ज कोरोना कैनन यानी शयकॉकन नाम की एक यंत्र का इस्तेमाल किया जाएगा. इस यंत्र से कोरोना के वायरस को कोई बंद कमरे के अंदर 99.9 फीसदी तक मार दिया जा सकता है.


11. मैच में टॉस के दौरान हैंडशेक करना मना है.


12. ड्रिंक की बोतल और तौलिए में खिलाड़ियों का नाम लिखा रहेगा, ताकि अभ्यास या मैच के दौरान एक दूसरे की बोतलें और तौलिए का इस्तेमाल खिलाड़ी गलती से न करें.


13. मैच या अभ्यास के लिए जाते वक्त बस में खिलाड़ी सिर्फ विंडो सीट में ही बैठ सकते हैं.


14. होटल या ट्रेनिंग की वेन्यू में खिलाड़ियों को स्विमिंग पूल से दूर रहने के लिए कह दिया गया है.



ये भी पढ़ें:

Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा देश  

 सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी