Exclusive: ABP न्यूज़ को सौरव गांगुली ने बताया- शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा IPL 2020 का शेड्यूल
आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच प्रस्तावित है. सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. अब सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार को आईपीएला का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा.
![Exclusive: ABP न्यूज़ को सौरव गांगुली ने बताया- शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा IPL 2020 का शेड्यूल Exclusive: Sourav Ganguly said- IPL 2020 Schedule to announce on this friday- ann Exclusive: ABP न्यूज़ को सौरव गांगुली ने बताया- शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा IPL 2020 का शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/03042029/IPL_2020_UPDATE_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार यूएई में आईपीएल का आयोजन हो रहा है.
दरअसल हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते बीसीसीआई शेड्यूल जारी नहीं कर सकी थी. ऐसे में सभी फ्रैंचाइज़ी टीमों का शेड्यूल जानने का इंतज़ार और लंबा हो गया था. हालांकि अब सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार को आईपीएला का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा.
गांगुली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि गुरुवार तक शेड्यूल तैयार कर लिए जाने की उम्मीद है और शुक्रवार को फिक्सचर के बारे में तमाम टीमों को सूचना दे दी जाएगी.
बता दें कि इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच प्रस्तावित है. सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और वहां प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है. हालांकि फाइनल शेड्यूल आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी कि कौन सी टीम किसके साथ कब मैच खेलेगी.
कैसी होती है Special Frontier Force के जवानों की ट्रेनिंग जिन्होंने LAC पर China को दी मात
ये भी पढ़ें:
पी चिदंबरम का सवाल- PM CARES FUND को 5 दिनों में मिले 3076 करोड़ रुपये, कौन हैं ये दाता?
सुशांत सिंह राजपूत केस में नया खुलासा, बहन प्रियंका को मौत से एक महीने पहले बनाया गया था बैंक अकाउंट नॉमिनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)