कोलकाता: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार यूएई में आईपीएल का आयोजन हो रहा है.


दरअसल हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते बीसीसीआई शेड्यूल जारी नहीं कर सकी थी. ऐसे में सभी फ्रैंचाइज़ी टीमों का शेड्यूल जानने का इंतज़ार और लंबा हो गया था. हालांकि अब सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार को आईपीएला का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा.


गांगुली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि गुरुवार तक शेड्यूल तैयार कर लिए जाने की उम्मीद है और शुक्रवार को फिक्सचर के बारे में तमाम टीमों को सूचना दे दी जाएगी.


बता दें कि इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच प्रस्तावित है. सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और वहां प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है. हालांकि फाइनल शेड्यूल आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी कि कौन सी टीम किसके साथ कब मैच खेलेगी.


कैसी होती है Special Frontier Force के जवानों की ट्रेनिंग जिन्होंने LAC पर China को दी मात



ये भी पढ़ें: 

पी चिदंबरम का सवाल- PM CARES FUND को 5 दिनों में मिले 3076 करोड़ रुपये, कौन हैं ये दाता? 

सुशांत सिंह राजपूत केस में नया खुलासा, बहन प्रियंका को मौत से एक महीने पहले बनाया गया था बैंक अकाउंट नॉमिनी