इरफान पठान को IPL 2025 से बाहर निकाला, पिछले 2 साल से यह काम करने की मिली सजा? रिपोर्ट्स में दावा
Irfan Pathan Commentary: IPL 2025 के शुरू होने से पहले ही दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान को लीग से बाहर कर दिया गया है. जानें क्या है इसका असली कारण?

Irfan Pathan Snubbed IPL 2025 Commentary Team: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए जब कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी हुई तो हर कोई हैरान था. उसमें दूर-दूर तक कहीं दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान का नाम नहीं था. हिन्दी कमेंट्री पेनल में वे सब नाम थे, जो हर बार मौजूद होते हैं लेकिन इरफान का नाम आखिर क्यों बाहर किया गया है? माय खेल के मुताबिक कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कमेन्ट करने के लिए इरफान को बाहर किया गया है.
इरफान पठान बाहर, ये है कारण!
माय खेल वेबसाइट अनुसार कई खिलाड़ियों ने शिकायत तक कर दी थी कि इरफान जानबूझकर उनके ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. एक खिलाड़ी द्वारा पठान का नंबर ब्लॉक किए जाने की भी अटकलें हैं. बताया गया कि पिछले 2 साल से ऐसा होता आ रहा है कि इरफान पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ जैसे पर्सनल एजेंडा चला रहे हों. यह बात उच्च अधिकारियों को पसंद नहीं आई.
इरफान पठान ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें सजा के तौर पर कमेंट्री पेनल से बाहर रखा गया है. इससे पहले भारतीय क्रिकेटर, संजय मांजरेकर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले की भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. साल 2020 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले मांजरेकर को BCCI की कमेंट्री टीम से बर्खास्त कर दिया गया था. वहीं 2019 में सौरव गांगुली पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने के लिए हर्षा भोगले को सजा भुगतनी पड़ी थी.
इरफान पठान ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल
IPL 2025 की कमेंट्री टीम से हटाए जाने के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की पुष्टि की. अपने शो को उन्होंने 'सीधी बात विद इरफान पठान' नाम दिया है. उन्होंने फैंस से भी आग्रह किया कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें. इस लेख को लिखे जाने तक उन्हें 1 हजार से अधिक लोग सबस्क्राइब कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

