Fact Check Ms Dhoni Stuck In Ranchi: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल पोस्ट में शख्स दावा कर रहा है कि वह महेन्द्र सिंह धोनी हैं, जो अपना पर्स घर पर भूल गए हैं, लिहाजा 600 रुपये की जरूरत है. साथ ही आगे लिखा है कि घर लौटने के बाद आपके पैसे लौटा दूंगा. तो क्या माही ने खुद ने मैसेज किया है? क्या सच में पूर्व भारतीय कप्तान अपना पर्स घर पर भूल गए हैं? इन दावों में कितनी सच्चाई है? दरअसल, धोनी के नाम पर अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.
'मैं रांची के बाहरी क्षेत्र में फंस गया हूं और मैं यहां आते वक्त...'
अब क्रिकेट फैंस स्कैमर्स के निशाने पर हैं. स्कैमर्स लोगों से पैसे ठगने के लिए मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी के नाम का सहारा ले रहे हैं. पोस्ट में स्कैमर्स ने धोनी बनकर यह दावा किया है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी हूं और मैं एक प्राइवेट अकाउंट से आप लोगों को मैसेज कर रहा हूं. इसके बाद आगे लिखा है कि मैं रांची के बाहरी क्षेत्र में फंस गया हूं और मैं यहां आते वक्त अपना वॉलेट लाना भूल गया था. मुझे वापस बस से घर लौटना है, क्या आपलोग मुझे फोन पे पर 600 रुपए ट्रांसफर कर दोगे, मैं घर जाकर आपके पैसे लौटा दूंगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मजेदार रिप्लाई दे रहे हैं.
साथ ही पोस्ट में धोनी का फोटो शेयर किया गया है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद लोग रिपोर्ट कर रहे हैं, साथ ही कुछ लोग मजाकिया अंदाज में 'क्यूआर कोड' मांग रहे हैं. वहीं, इसके बाद डीओटी इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट पर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिस पोस्ट में लोगों को सावधान करते हुए लिखा है कि आपको धोखा देने की कोशिश करने वाले घोटालेबाजों से सावधान रहें!
ये भी पढ़ें-
Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना
Watch: टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में किया मतदान, वोटरों को दिया खास संदेश