IPL 2024: पिछले सप्ताह आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का मैच हुआ था. मैच में हालांकि मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले हुआ टॉस बड़े विवाद का कारण बन गया था. दरअसल जब हार्दिक पांड्या ने सिक्का उछाला तो वह पीछे की ओर जा गिरा था. वहीं जब मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ सिक्के को उठाने गए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि श्रीनाथ ने सिक्के को फ्लिप कर दिया था. इस घटना के बाद दावे किए जाने लगे कि मुंबई इंडियंस का टॉस फिक्स होता है. जब हाल ही में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच हुआ तब कैमरामैन ने ज़ूम करते हुए दिखाया था कि टॉस के बाद हेड्स आया है या टेल्स.
मुंबई इंडियंस के टॉस फिक्स के दावे का सच
टॉस फिक्स होने के दावे ने तूल तब पकड़ा जब RCB vs SRH मैच के टॉस के दौरान फाफ डु प्लेसिस और पैट कमिंस का बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में डु प्लेसिस, हार्दिक पांड्या के साथ घटना का जिक्र करते हुए देखे जा सकते हैं कि उन्होंने सिक्के को पीछे की ओर उछाल दिया था. इस तरह की बातें सुनकर पैट कमिंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. कमेन्ट सेशन ऐसे दावों से भर गया था कि RCB के कप्तान डु प्लेसिस बता रहे हैं कि कैसे मुंबई इंडियंस के लिए टॉस को फिक्स किया गया था. मगर पंजाब और मुंबई के मैच में टॉस फिक्स होने के सभी दावे झूठ सिद्ध हो गए हैं.
बीते वीरवार मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच हुआ. चूंकि शिखर धवन चोटिल थे, इसलिए पंजाब की ओर से टॉस करने सैम कर्रन मैदान पर आए. शायद टॉस फिक्स होने की बातें कहीं ना कहीं कर्रन के दिमाग में घर कर गई थीं, इसलिए सिक्का उछालने के बाद वो खुद देखने आए थे. हार्दिक पांड्या ने टेल्स का कॉल किया, लेकिन कैमरामैन ने आगे आकर ज़ूम किया और दिखाया कि हेड्स आया था. आईपीएल की प्रोग्रामिंग टीम द्वारा की गई इस पहल से मुंबई इंडियंस के मैच में टॉस फिक्स होने की बातें झूठी साबित हो गई हैं.
यह भी पढ़ें:
PHOTOS: सफेद पठानी में बिल्कुल असली 'खान' लगे शिवम दुबे, मुस्लिम की तरह मनाई ईद तो भड़के फैंस