RR vs RCB: डुप्लेसिस ने बताया राजस्थान से मिली हार का कारण, कोहली के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन पर भी बोले
IPL में मंगलवार रात को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 29 रन से शिकस्त खानी पड़ी.
RR-RCB Match: IPL में मंगलवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने थे. इस मैच में राजस्थान ने RCB को 29 रन से मात दी. पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी RCB के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. खिलाड़ियों ने कुछ आसान कैच भी गंवाए. RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी इन्हीं को अपनी हार का कारण बताया.
डुप्लेसिस ने कहा, 'यह पिच पिछले मैच की तरह ही थी. इसमें असमान उछाल था. हमने 20 से 25 रन ज्यादा बनाने दिए. कैच ड्रॉप करना इसका कारण रहे. 140 का स्कोर इस पिच पर एक डिफेंडेबल स्कोर है.' बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर के एक बार फिर फेल होने पर डुप्लेसिस कहते हैं, 'गेम के बेसिक कभी नहीं बदलते हैं. आपके टॉप-4 बैट्समैन में कोई एक होना चाहिए जो पिच पर देर तक टिक सके. हम अभी तक यह नहीं कर पाए हैं. हमने अपना बल्लेबाजी क्रम भी बदल कर देखा लेकिन इससे फायदा नहीं हुआ. हमें कोशिश करती रहना होगी और सकारात्मक खेल दिखाना होगा.'
इस दौरान कोहली के लगातार फ्लॉप रहने पर भी डुप्लेसिस ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'पिछले मैच के बाद हमने इस पर काफी चर्चा की. कोशिश है कि हम उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवा सकें. महान खिलाड़ी इस तरह के फेज़ से गुजरते हैं. वह एक महान खिलाड़ी हैं. हम उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं. उम्मीद है वह जल्द ही अपना आत्मविश्वास हासिल करेंगे.'
ऐसा रहा मैच का रोमांच
इस मैच में RCB ने टॉस हारकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. राजस्थान की शुरुआत ठीक नहीं रही और पावरप्ले के अंदर ही टीम ने अपने 3 विकेट खो दिए. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. रियान पराग के नाबाद 56 रन और कप्तान संजू सैमसन की 27 रन की पारी की बदौलत राजस्थान जैसे-तैसे 144 रन तक पहुंच पाई. जवाब में RCB ने भी शुरुआत से ही विकेट गंवाना जारी रखा. राजस्थान के गेंदबाजों ने बेहद दमदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर के बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. फील्डिंग भी लाजवाब रही. नतीजा यह हुआ कि बैंगलोर की टीम 115 रन पर ऑल आउट हो गई और राजस्थान को 29 रन से जीत मिल गई.
यह भी पढ़ें..
BCCI से सात मिस्ड कॉल... रवि शास्त्री के पास ऐसे आया था टीम इंडिया का डायरेक्टर बनने का ऑफर