IPL 2023: 45 चौके और 32 छक्के, इस सीज़न आग उगल रहा फाफ डु प्लेसिस का बल्ला, 158 के स्ट्राइक रेट से बना रहे रन
IPL 2023: आईपीएल 2023 में फाफ का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. वह इस सीजन अब तक 11 मैच की 11 पारियों में 57.60 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बना चुके हैं.
MI vs RCB, IPL 2023, Faf du Plessis: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई. मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 68 रन तो फाफ ने 41 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. अपनी पारी में फाफ ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने इस सीजन का छठा अर्धशतक लगाया.
500 से ज्यादा रन बना चुके
आईपीएल 2023 में फाफ का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. वह इस सीजन अब तक 11 मैच की 11 पारियों में 57.60 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बना चुके हैं. फाफ 16वें सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. ऑरेंज कैप भी अभी उनके पास ही है. आरसीबी के कप्तान ने इस सीजन में अब तक 45 चौके और 32 छक्के लगाए हैं. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर 84 रन है.
6 अर्धशतक लगाए
आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में फाफ ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए थे. इसके बाद कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 23 रन, लखनऊ के खिलाफ 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदों पर 22 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 62 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 84 रन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 39 गेंदों पर 62 रन, कोलकाता के खिलाफ दूसरे मैच में 7 गेंदों पर 17 रन और लखनऊ के खिलाफ 40 गेंदों पर 44 रन बनाए. पिछले मैच में फाफ ने दिल्ली के विरुद्ध 32 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली थी.
आईपीएल 2023 में फाफ
73(43) बनाम मुंबई
23(12) बनाम कोलकात
79*(46) बनाम लखनऊ
22(16) बनाम दिल्ली
62(33) बनाम चेन्नई
84(56) बनाम पंजाब
62(39) बनाम राजस्थान
17(7) बनाम कोलकाता
44(40) बनाम लखनऊ
45(32) बनाम दिल्ली
65(41) बनाम मुंबई
ये भी पढ़ें: MI vs RCB: वानखेड़े में आया ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस का तूफान, मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य