RCB vs LSG: 'यहां पहले बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण रहा', लखनऊ की मुश्किल पिच पर बहुत कुछ बोले RCB के कप्तान
LSG vs RCB: IPL में सोमवार रात को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से शिकस्त दी. यहां खास बात यह रही की RCB ने महज 126 रन बनाते हुए भी एक आसान जीत दर्ज की.
Faf du Plessis on Lucknow Pitch: लखनऊ की पिच पर एक बार फिर गेंदबाजों की चली. यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महज 126 रन बना पाई थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) यह छोटा टारगेट भी हासिल नहीं कर सकी. LSG की पूरी टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गई. महज 126 रन का स्कोर डिफेंड करने के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने गेंदबाजों की तो तारीफ की ही, साथ ही इस पिच पर शुरुआत में हुई RCB की ओपनिंग साझेदारी को मैच विजेता पार्टनरशिप भी करार दिया. उन्होंने लखनऊ की पिच को बेहद मुश्किल विकेट करार दिया.
डुप्लेसिस ने कहा, 'बेंगलुरु की तुलना में यह बिल्कुल अलग पिच थी. शुरुआती छह ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी आखिरी में मैच जिताऊ पार्टनरशिप साबित हुई. यहां पहले बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण रहा. उनके पास चार स्पिनर्स थे और यहां स्पिनर्स के सामने खेलना बहुत कठिन काम था. चिन्नास्वामी में खेलते हैं तो लगता है बॉल हर तरफ जा रही है लेकिन लखनऊ की इस पिच पर मुझे लगा था कि 135 काफी होगा. मेरे दिमाग में यही स्कोर था और हम इसी स्कोर की ओर बढ़ रहे थे. इस पिच पर रन बनाना बेहद मुश्किल है. मैंने साथी खिलाड़ियों को कहा था कि अगर हम दो-तीन विकेट शुरुआत में झटक लेते हैं तो उनके लिए यह टारगेट मुश्किल हो जाएगा.'
'कर्ण ने अविश्वसनीय गेंदबाजी की'
डुप्लेसिस ने इस दौरान अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं कर्ण के लिए बहुत खुश हूं. वह उनमें से एक हैं जो पूरे वक्त खूब मेहनत करते हैं लेकिन उसके बदले उतनी पहचान हासिल नहीं कर पाते. एक लेग स्पिनर के लिए चिन्नास्वामी में खेलना बहुत मुश्किल भी होता है. आज लखनऊ में उन्होंने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया.' कर्ण शर्मा ने इस मैच में चार ओवर में महज 20 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे. फाफ ने यहां हेजलवूड की वापसी पर भी रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 'हमें हेजलवूड के अनुभव की कमी खल रही थी. उनके जैसे खिलाड़ी टीम में शांति, संयम और संतुलन लाते हैं.'
बता दें कि इस मुकाबले में फाफ को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया. उन्होंने इस मुश्किल पिच पर 40 गेंद खेलते हुए 44 रन की अहम पारी खेली.
यह भी पढ़ें...