Faf Du Plessis On Virat Kohli: सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच के बाद जो हुआ, वह लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आमने-सामने हो गए थे.


एग्रेशन विराट कोहली का बेस्ट वर्जन है- फॉफ डु प्लेसी


वहीं, इस विवाद पर लगातार क्रिकेट दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, फॉफ डु प्लेसी का मानना है कि जब विराट कोहली आक्रामक खेलते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ देखने को मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली पूरी तरह जोश से भरे होते हैं, तब वह अपने शिखर पर होते हैं. उस वक्त विराट कोहली को देखना सुखद अहसास होता है. फॉफ डु प्लेसी के मुताबिक, एग्रेशन विराट कोहली का बेस्ट वर्जन है.


सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के फैंस आमने-सामने!


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में उलझ गए हो. आईपीएल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली मैदान पर आमने-सामने हो गए थे. उस वक्त गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. जबकि दोनों टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में आमने-सामने थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों खिलाड़ियों के फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी का बचाव कर रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेट के जानकार लगातार पूरे विवाद पर अपनी बात रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: कोहली से भिड़ने के बाद नवीन उल हक को अफरीदी की सलाह, कहा- 'क्रिकेट में साथी खिलाड़ियों और...'


IPL 2023: विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद में कूदे एस. श्रीसंत, कहा- 'इस खिलाड़ी ने जरूर...'