IPL 2023: आईपीएल 2023 सीजन में आग उगल रहा है फाफ डु प्लेसी का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही
Faf Du Plessis: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने 39 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े.
Faf Du Plessis Stats: आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी का शानदार फॉर्म जारी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी फैफ डु प्लेसी का बल्ला खूब चला. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने महज 39 गेंदों पर 62 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2 विकेट जल्दी गवांकतर संघर्ष कर रही थी, लेकिन फैफ डु प्लेसी ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ शानदार पार्टनरशिप कर आरसीबी को मुश्किल से निकाल लिया.
फैफ डु प्लेसी का शानदार फॉर्म जारी
वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में फैफ डु प्लेसी ने 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सीजन फैफ डु प्लेसी 7 मैचों में 405 रन बना चुके हैं. इसके अलावा फैफ डु प्लेसी ने 7 पारियों में पांचवीं बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. अब तक फैफ डु प्लेसी आईपीएल में 30 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. साथ ही फैफ डु प्लेसी ने टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फैफ डु प्लेसी ने सीजन का लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया.
राजस्थान रॉयल्स के सामने 190 रनों का लक्ष्य
बहरहाल, इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फैफ डु प्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि रवि अश्विन और युजवेन्द्र चहल को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-