सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में शर्मनाक हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत के कुछ ओवरों में ही मैच गंवा दिया था. आरसीबी की टीम इस मैच में महज 68 रन पर आउट हो गयी. वहीं हैदराबाद ने आठ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर मैच जीत लिया. 


डु प्लेसिस ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, हमने शुरुआती कुछ ओवरों में चार-पांच विकेट खोकर मैच को गंवा दिया था. शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन आपको इससे निपटने का तरीका आना चाहिये. 


उन्होंने आगे कहा, बाद में पिच आसान होते चली गयी और अगर हमने शुरुआत में विकेट नहीं गंवाये होते तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे. हमें लगा था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होगी, लेकिन किसी भी पिच पर शुरुआती ओवरों में आपको सावधानी बरतनी होती है. 


उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों में अपना और विराट कोहली के विकेट लेने के बाद अनुज रावत को भी पवेलियन भेजने वाले तेज गेंदबाज मार्को जानसेन की तारीफ की. उन्होंने कहा, मार्को जानसेन ने (अपने) पहले ही ओवर में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराया और कुछ बड़े विकेट लिये. 


मैन ऑफ द मैच जानसेन ने कहा कि उन्हें कोहली और डु प्लेसिस के विकेट से ज्यादा खुशी अनुज रावत को पवेलियन भेजने से हुई. बायें हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, मैच चीजों को आसान रखने की कोशिश कर रहा था. मैंने कोहली और डु प्लेसिस के विकेट लिये लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज रावत को आउट करने से मुझे ज्यादा खुशी हुई. यह सीमित ओवरों के खेल में मेरा सर्वश्रेष्ठ ओवर था. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कहां खेले जाएंगे मुकाबले; मौजूद रहेंगे 100 फीसदी दर्शक


RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को बुरी तरह रौंदा, 72 गेंद पहले 9 विकेट से जीता मैच


KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच