IPL 2023 Stats: आईपीएल 2023 सीजन के मुकाबले जारी हैं. अब तक सीजन के 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आईपीएल 2023 सीजन के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने है. वहीं, इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसिस टॉप पर हैं. जबकि ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन कॉन्वे हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 7 मैचों में 405 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन कॉन्वे के बल्ले से 7 मैचों में 314 रन निकले हैं.
इस सीजन रहा है इन बल्लेबाजों का दबदबा...
ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर हैं. डेविड वार्नर ने 7 मैचों में 43.71 की औसत से 306 रन बनाए हैं. जबकि इस फेहरिस्त में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल चौथे नंबर पर काबिज हैं. अब तक 7 मैचों में शुभमन गिल के बल्ले से 284 रन निकले हैं. इसके अलावा चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. विराट कोहली ने 8 मैचों में 279 रन बनाए हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़7 मैचों में 270 रन बना चुके हैं.
पर्पल कैप की रेस में कौन कहां हैं?
वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के राशिद खान टॉप पर हैं. राशिद खान ने 7 मैचों में 16.14 की इकॉनमी से 14 विकेट झटके हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. मोहम्मद सिराज के नाम 8 मैचों में 13 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह तीसरे नंबर पर हैं. अर्शदीप सिंह के नाम 7 मैचों में 13 विकेट दर्ज हैं. राजस्थान रॉयल्स के युजवेन्द्र चहल फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 7 मैचों में 12 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे 7 मैचों में 12 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें-