MS Dhoni Viral Photos: आज आईपीएल 2023 (IPL 2023) में महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फैफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) के हाथों में होगी. बहरहाल, इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो


दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में प्रैक्टिस करने पहुंचे. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक फैन ने नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के पैर छूकर आर्शीवाद लिया. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स पर फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब फैन ने पूर्व भारतीय कप्तान के पैर छुए हों.






क्या अपने घरेलू मैदान पर जीत पाएगी आरसीबी?


बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, पिछले आकड़ों पर नजर डालें तो महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का 29 बार आमना-सामना हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 बार हराया है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को महज 10 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा पिछले 5 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 बार शिकस्त दी है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: क्या चिन्नास्वामी में CSK को हरा पाएगी RCB? जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े


RCB vs CSK: चेन्नई के खिलाफ मैच को लेकर फाफ डू प्लेसिस और सिराज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा