Fan Tried To Steal Ball In IPL 2024: आईपीएल 2024 अपने आखिरी फेज में पहुंच गया है. 70 में से 63 लीग मैच हो चुके हैं. फैंस ने अब तक आईपीएल का जमकर लुत्फ उठाया. कई लोगों ने टीवी पर टूर्नामेंट के मैच देखे, तो कुछ लोग मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम भी पहुंचे. इन्ही सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन गेंद चुराने की कोशिश करता हआ दिख रहा है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहने हुए एक फैन स्टेडियम के अंदर अपनी पैंट में रखकर गेंद को चुराने की कोशिश कर रहा था. लेकिन फैन को यह हरकत करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस वाले ने फैन की पैंट से गेंद निकलवाई और खेल के लिए वापस मैदान में फेंक दी.
यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हुई, जो आईपीएल 2024 का 60वां मैच था. दोनों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. बारिश के चलते मुकाबला 16-16 का खेला गया था. कोलकाता ने 18 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था. यह वही मैच था, जिसके बाद कोलकाता आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी.
3 टीमें हो चुकीं एलिमिनेट, सिर्फ केकेआर ने अब तक किया क्वालिफाई
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 63 हो चुके हैं. हालांकि अभी सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. दूसरी तरफ कुल तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट हो चुकी हैं. सबसे पहले मुंबई इंडियंस एलिमिनेट हुई थी. इसके बाद पंजाब किंग्स एलिमिनेट होकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई. फिर बारिश ने गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर टूर्नामेंट से एलिमिनेट कर दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर के अलावा बाकी कौन सी तीन टीमें प्लेऑफ के में जगह बनाती हैं.
ये भी पढ़ें...