Watch: वाह! क्या सीन है...स्टेडियम में IPL छोड़ फैन ने मोबाइल पर देखा पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मैच
IPL 2024: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन स्टेडियम में बैठकर आईपीएल की बजाय मोबाइल पर पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहा मुकाबला देख रहा है.
![Watch: वाह! क्या सीन है...स्टेडियम में IPL छोड़ फैन ने मोबाइल पर देखा पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मैच fan watching Pakistan vs New Zealand match in stadium on mobile instead of IPL 2024 watch viral Video Watch: वाह! क्या सीन है...स्टेडियम में IPL छोड़ फैन ने मोबाइल पर देखा पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/408a559ce5af535b66aac7f310733d751713949059425582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 And PAK vs NZ T20I: आईपीएल 2024 लगभग अपने चरम पर पहुंच चुका है. धीरे-धीरे टूर्नामेंट उस मोड़ पर आ रहा है, जहां यह साफ होने लगा कि कौन सी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वलिफाई करेंगी और कौन सी एलिमिनेट होंगी. फैंस तरह-तरह से आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं. कोई स्टेडियम जाकर मुकाबला देख रहा है तो कोई घर पर मोबाइल और टीवी के ज़रिए मैच का लुत्फ ले रहा है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स स्टेडियम में बैठकर मोबाइल पर पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मैच देख रहा है.
मोबाइल पर पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का मुकाबला देख रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मैदान में बैठा हुआ है, जहां आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन, स्टेडियम में आने के बावजूद भी वह व्यक्ति मोबाइल पर पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ के मुकाबले को देख रहा होता है. शख्स का पूरा ध्यान पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर रहता है. यह वाकई एक दिलचस्प वीडियो है.
View this post on Instagram
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रही है पांच टी20 मैचों की सीरीज़
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है. अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक में पाकिस्तान ने और एक में न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. सीरीज़ का चौथा मैच 25 अप्रैल, गुरुवार और पांचवां 27 अप्रैल, रविवार को खेला जाएगा. सीरीज़ का पहला ही मुकाबला बारिश के हत्थे चढ़ा था. इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान 7 विकेट से जीत दर्ज की. फिर तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड बदला लेते हुए मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें...
Watch: आरसीबी के लिए अलग हैं नियम? अब चेन्नई-लखनऊ के मैच में 'नो बॉल' पर छिड़ा विवाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)