IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की हार का सिलसिला लगातार जारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) को अब तक खेले गए 8 मैच बाद भी पहली जीत का इंतजार है. IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की लगातार 8 हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर टीम और कप्तान रोहित शर्मा को खूब ट्रोल कर रहे हैं. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ हार के फैंस मुंबई इंडियंस (MI) की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम कराची किंग्स से कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस (MI) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम कराची किंग्स के बीच का कनेक्शन.
PSL 2022 सीजन में कराची किंग्स को 9वें मैच में मिली थी पहली जीत
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2022 सीजन में बाबर आजम की टीम कराची किंग्स को अपने शुरूआती 8 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम की टीम को 9वें मुकाबले में पहली जीत मिली. मजेदार बात ये है कि जहां बाबर आजम पाकिस्तानी टीम कप्तान हैं वहीं रोहित शर्मा भी टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. अब मुंबई इंडियंस (MI) की लगातार 8वीं हार के फैंस दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को अब भी पहली जीत का इंतजार
बताते चलें कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का फाइनल मैच 27 फरवरी को लाहौर में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. लाहौर कलंदर्स की कप्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी कर रहे थे तो वहीं मुल्तान सुल्तान की अगुवाई मोहम्मद रिजवान कर रहे थे. गौरतलब है कि IPL 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ है जबकि फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने कप्तान केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई इंडियंस (MI) को इस सीजन लगातार अपने 8वें मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
PBKS vs CSK: आज पंजाब और चेन्नई की होगी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और एवरेज स्कोर