Watch: वानखेड़े में हार्दिक पांड्या की हो रही थी ’हूटिंग’, फिर विराट कोहली ने मना कर जीता दिल, वीडियो वायरल
Hardik Pandya, IPL 2024: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस हार्दिक पांड्या की हूटिंग कर रहे थे, लेकिन विराट कोहली ने क्राउड को ऐसा करने से रोका.
Virat Kohli Stopped Fans From Hooting: हार्दिक पांड्या को तमाम फैंस अभी तक मुंबई का कप्तान मानने को तैयार नहीं हैं. मुंबई ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैच खेल लिए और सभी मुकाबलों में मुंबई के कप्तान को हूटिंग का शिकार होना पड़ा है. वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में भी हार्दिक को फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली मुंबई के कप्तान का सपोर्ट करते नज़र आए.
हार्दिक जैसे ही बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे, वैसे ही क्राउड ने उनके खिलाफ हूटिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान फील्डिंग के लिए फील्ड पर मौजूद विराट कोहली ने काउड में बैठे फैंस को ऐसा करने से रोका. कोहली ने इशारे ज़रिए फैंस से कहा कि वो हार्दिक के लिए हूटिंग न करें.
Virat Kohli asking Mumbai Crowd to behave on Hardik Pandya Arrival pic.twitter.com/3mJdlWIAHu
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 11, 2024
बस विराट का इतना कहना हुआ कि पूरा स्टेडियम हार्दिक-हार्दिक के नाम के नारों से गूंजने लगा. हार्दिक के नारे लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. दोनों ही वीडियो काफी दिलचस्प है. विराट कोहली अक्सर इस अंदाज़ से साथी खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं.
The Wankhede crowds chanting and cheering for Hardik Pandya after Virat Kohli's gesture for him.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 11, 2024
- This is beautiful to see, Well done King Kohli..!!!! ❤️ pic.twitter.com/nSI8IBWCIF
बता दें कि बैटिंग में विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 9 गेंदों खेलने के बाद सिर्फ 3 रन बनाए थे. वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले से अच्छी पारी खेलते हुए 6 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 21* रन स्कोर किए थे.
मैच जीती मुंबई
गौरतलब है वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 15.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. मुंबई के लिए ईशान किशन ने सबसे बड़ी पारी खेली थी. ईशान ने 34 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
DC vs LSG: दिल्ली-लखनऊ मैच में होगी बारिश? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज