WPL 2023: 15 साल बाद दोहराया इतिहास! सोशल मीडिया पर फैंस को आईपीएल 2008 की आई याद
RCBW vs DDW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए. जिसके बाद फैंस को आईपीएल 2008 की याद आ गई. उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रनों की पारी खेली थी.
IPL vs WPL Facts: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बना डाले. दरअसल, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेंस टीम के खिलाफ साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. वह आईपीएल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मैच था. उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
आईपीएल 2008 के पहले मैच का इतिहास दोहराया!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेंस टीम के खिलाफ साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट पर 222 रन बना डाले थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 विकेट पर 222 रनों के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 15.1 ओवर में महज 82 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने 140 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य
वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बना डाले. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. शेफाली वर्मा के अलावा मेग लेनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. मरजिन कैप ने 17 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटी.
ये भी पढ़ें-