फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो
UEFA Champions League 2022: UEFA चैम्पियंस लीग 2022 में मंगलवार को देर रात सेमीफाइलन लेग-1 मैच खेला गया. इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड को 4-3 के अंतर से करारी शिकस्त दी.
![फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो Fans troll Mumbai Indians captain Rohit Sharma for tweeting about Real Madrid in UEFA Champions League 2022 फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/4761a0037b0c191aa40e9bb2cd31f8a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma trolled on Twitter: आईपीएल 15 (IPL 15) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस बार सीजन की प्ले ऑफ की रेस से भी बाहर हो गए है. जिसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से रोहित शर्मा को फैंस को गुस्से का शिकार होना पड़ा है.
दरअसल, फुटबॉल टूर्नामेंट UEFA चैम्पियंस लीग 2022 में मंगलवार को देर रात सेमीफाइलन लेग-1 मैच खेला गया. इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड को 4-3 के अंतर से करारी शिकस्त दी. इस मैच में रोहित शर्मा रियल मैड्रिड टीम का समर्थन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया-Come on Madrid.
Come on Madrid @realmadrid
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 26, 2022
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया. जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
Madrid be like: pic.twitter.com/q0tTYUWnVq
— Sahil Chawla🇮🇳 (@SahilChawla93) April 26, 2022
Real Madrid also losing 😅
— mrclassy😊 (@PMilanudyog) April 26, 2022
Chup kar Vada pav. Ek match toh jeeti nahi jati
— Ash (@TxixiTaka) April 26, 2022
Rohit Account is Hacked 😑
— Karan Verma (@KingKaranOffic1) April 27, 2022
Does Benzema watch your matches? 🤡
— Riot-su (@kankeneeche) April 26, 2022
रोहित का प्रदर्शन भी रहा है ख़राब
आईपीएल में इस बार रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 8 मैच में उन्होंने 153 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 19.13 का और स्ट्राइक रेट 126.45 का रहा है. उनकी ख़राब फॉर्म को लेकर भी अब फैंस उन पर निशाना साध रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
Watch: कार्तिक को रन आउट करने में चहल की हालत हुई खराब, वीडियो में देखें हाथ से फिसली गेंद और फिर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)