Rohit Sharma trolled on Twitter: आईपीएल 15 (IPL 15) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस बार सीजन की प्ले ऑफ की रेस से भी बाहर हो गए है. जिसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से रोहित शर्मा को फैंस को गुस्से का शिकार होना पड़ा है. 


दरअसल, फुटबॉल टूर्नामेंट UEFA चैम्पियंस लीग 2022 में मंगलवार को देर रात सेमीफाइलन लेग-1 मैच खेला गया. इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड को 4-3 के अंतर से करारी शिकस्त दी. इस मैच में रोहित शर्मा रियल मैड्रिड टीम का समर्थन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया-Come on Madrid.






सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल


उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया. जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. 


 






















रोहित का प्रदर्शन भी रहा है ख़राब 


आईपीएल में इस बार रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 8 मैच में उन्होंने 153 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 19.13 का और स्ट्राइक रेट 126.45 का रहा है. उनकी ख़राब फॉर्म को लेकर भी अब फैंस उन पर निशाना साध रहे हैं. 


यह भी पढ़ें : 


IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी का मौका गंवा रहा है राजस्थान रॉयल्स का दिग्गज खिलाड़ी, इयान बिशप ने किया दावा


Watch: कार्तिक को रन आउट करने में चहल की हालत हुई खराब, वीडियो में देखें हाथ से फिसली गेंद और फिर...