Virat Kohli Bowling: मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से 27 गेंदें शेष रहते हुए शिकस्त दी. मुंबई ने 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 15.3 ओवर में जीत अपने नाम कर ली थी. इस दौरान मुंबई के बल्लेबाज़ों ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की. आरसीबी के बॉलर्स का खस्ता हाल देख स्टेडियम में मौजूद फैंस ने किंग कोहली से बॉलिंग कराने की मांग शुरू कर दी. 


कोहली से बॉलिंग कराने की मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ’कोहली को बॉलिंग दो...’ की गूंज को साफतौर पर सुना जा सकता है. स्टैंस में मौजूद फैंस लगातार विराट कोहली से बॉलिंग की कराने की मांग करते हुए दिख रहे हैं. इस पर खुद किंग कोहली ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. गूंज को सुन कोहली ने क्राउड की तरफ कुछ इशारा किया.


इसके बाद कोहली बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग करने के लिए आए और उन्होंने दोबारा क्राउड की तरफ कुछ इशारा किया. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. कोहली के चाहने वाले उन्हें बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग करते हुए देखना चाहते हैं. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कोहली को बॉलिंग करते हुए देखा गया था. 






ऐसा रहा मैच का हाल 


बता दें वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 61 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ईशान किशन ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB vs MI: सूर्या भाऊ के आगे बेंगलुरु ने टेक दिए घुटने, तूफानी पारी के बाद टूट गए कई रिकॉर्ड