India Tour of South Africa: IPL के बाद अब भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान काफी पहले ही हो गया है. तीनों फॉर्मेट खेलने वाले सीनियर प्लेयर्स को इस सीरीज में आराम दिया गया है, वहीं IPL में दमदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL के इस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया लेकिन वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए.
ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं, यहां देखें..
शिखर धवन और संजू सैमसन
शिखर धवन और संजू सैमसन IPL 2022 के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल रहे. दोनों ही खिलाड़ियों ने 450 से ज्यादा रन बनाए. शिखर ने जहां महज 14 मैचों में 38.33 की बल्लेबाजी औसत से 460 रन जड़े, वहीं संजू सैमसन ने 146.79 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद इन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिला.
बल्लेबाजों में ये भी थे दावेदार
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का टीम इंडिया में न चुना जाना, बड़ा हैरान कर देने वाला रहा. IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में भी खूब रन बनाए. उन्होंने 14 मैचों में 37.55 की बल्लेबाजी औसत और 158.23 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए. राहुल के अलावा सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी 400 से ज्यादा रन बनाए लेकिन इन्हें भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. इसी तरह उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस की नई खोज तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तिलक ने इस IPL में 397 रन बनाए.
गेंदबाजों में ये खिलाड़ी चूके मौका
गेंदबाजों में मोहसिन खान और खलील अहमद को शामिल किए जाने की संभावना थी लेकिन इन दोनों गेंदबाजों के हाथ भी खाली रह गए. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस IPL के 10 मैचों में 16 विकेट चटकाए. उनका बॉलिंग औसत 19.68 का रहा और इकोनॉमी रेट 8 पर सीमित रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने भी अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उन्होंने 9 मैचों में 14.07 के शानदार बॉलिंग औसत से 14 विकेट लिए. मोहसिन की गेंदों पर रन बनाना भी मुश्किल रहा. उनका इकनॉमी रेट 6 से भी कम रहा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी-20 स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट रहा 180 से भी ज्यादा, जानिए किस नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक
Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन