अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2023 का पहला मैच, जानें इस मैदान के सभी आंकड़े
IPL: आईपीएल 2023 का पहला मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैदान का आईपीएल रिकॉर्ड कुछ ऐसा रहा है.
![अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2023 का पहला मैच, जानें इस मैदान के सभी आंकड़े first match IPL 2023 will be played Narendra Modi Stadium Ahmedabad know all stats here अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2023 का पहला मैच, जानें इस मैदान के सभी आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/ec844ccd2ad624121a6419b0c852e1621680239413282366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narendra Modi Stadium IPL Stats: आईपीएल 2023 का बहुप्रतीक्षित इंतजार खत्म होने जा रहा है. 16वें सीजन का पहला मुकाबला आज (31 मार्च) खेला जाएगा. यह मैच एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए आईपीएल 2023 सीजन के उद्घाटन मैच से पहले आपको नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक खेले गए आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
आईपीएल मैचों का रिकॉर्ड
अहमदाबाद में स्थिति नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाता था. इसे साल 1982 में बनाया गया था. लेकिन कुछ साल पहले इसका नवीनीकरण कर इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बना दिया गया. इस बीच इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया. जब इसका नाम सरदार पटेल स्टेडियम था तब भी यहां पर आईपीएल के कई मैच खेले गए थे. यहां पर पहला मुकाबला साल 2010 में खेला गया था. लेकिन नाम बदलने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 आईपीएल मैच खेले गए हैं. ओवर ऑल इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 7 मैच खेले जा चुके हैं.
ऐसा है रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 7 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर अब तक ऐसा कोई आईपीएल मैच नहीं हुआ जो टाई रहा हो या जिसका परिणाम न निकला हो. इस ग्राउंड पर हाईएस्ट स्टोर जोस बटलर के नाम हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 106 रन की नाबाद पारी खेली थी.
आईपीएल 2022 में खेले गए 2 मैच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 के दौरान सिर्फ दो मैच खेले गए थे. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर खेला गया था. जबकि यहीं पर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात जॉयंट्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था. इन दोनों मैचों को बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: 32 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू को लेकर जो रूट ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)