पहले टीमें करेंगी रिलीज और फिर नीलामी में रहेंगे अनसोल्ड, इन खिलाड़ियों का अब IPL करियर भी खत्म समझो
IPL 2025: आईपीएल 2025 में खूब सारे खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं, जिनमें से कई प्लेयर अगर ऑक्शन में उतरे तो अनसोल्ड रह सकते हैं.
IPL 2025 Retention List: आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली हैं. प्रत्येक टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और एक प्लेयर पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है. कोई टीम पांच, कोई चार तो कोई उससे भी कम खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इस बीच कई नामी और दिग्गज प्लेयर्स को रिलीज किए जाने की अटकलें हैं. इस सूची में कुछ ऐसे भी नाम शामिल हैं जो अपनी बढ़ती उम्र या फिर खराब फॉर्म के कारण टीम से रिलीज हो सकते हैं और उसके बाद शायद नीलामी में भी उन्हें कोई ना खरीदे.
1. मनीष पांडे
मनीष पांडे उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जो 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं. वो अपने आईपीएल करियर में 171 मैचों में 3,850 रन बना चुके हैं. मनीष पिछले चार सीजन में 4 टीम बदल चुके हैं और आखिरी चार सीजनों में सिर्फ 25 मैच खेले हैं. आईपीएल 2024 में तो उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था. उनका स्ट्राइक रेट 121 का है, जो टी20 क्रिकेट के लिए काफी कम है. वैसे भी युवाओं को मौका देने का दौर शुरू हो चुका है, इसलिए कोई टीम अगर मनीष पांडे को खरीद भी लेगी तो शायद उन्हें खेलने का मौका मिलना बहुत मुश्किल होगा.
2. विजय शंकर
विजय शंकर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. उनके फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में आंकड़े बहुत बढ़िया हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में एक आदर्श खिलाड़ी नजर नहीं आते. वो 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने हुए हैं और उनका ऑक्शन में उतरना लगभग तय है. आईपीएल 2024 में उन्होंने सात मैचों में महज 115 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए थे.
3. अमित मिश्रा
अमित मिश्रा को 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था. पिछले 2 सीजन ने साबित कर दिया है कि वो अगर आगे आईपीएल में खेलना जारी रखते भी हैं तो भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शायद मौका ना मिल पाए. पिछले 2 साल में उन्होंने केवल 8 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 8 ही विकेट हैं. उनकी उम्र जल्द ही 42 साल को पार कर जाएगी और पिछले कुछ सालों में उन्होंने ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला है. इसी कारण शायद ही कोई टीम ऑक्शन में उनपर बोली लगाए.
4. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा भी क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में बढ़िया प्लेयर रहे हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में उनके आंकड़े इतने खराब हैं कि वो कभी भारत के लिए टी20 डेब्यू ही नहीं कर पाए. 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेलते हुए सिर्फ 136 रन बनाए थे. 2014 में उन्होंने बहुत बढ़िया स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 362 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार गिरता रहा है. इसी खराब बल्लेबाजी के कारण वो ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं.
5. डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. वो उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटर्न की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में उनपर खराब फॉर्म हावी होती दिखी थी. इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर होने के बाद शायद इस बार कोई आईपीएल फ्रैंचाइजी भी उनमें कोई दिलचस्पी ना दिखाए. पिछले सीजन उनके बल्ले से सिर्फ 168 रन निकले थे.
यह भी पढ़ें:
उसने अनुबंध तोड़कर... PCB चीफ मोहसिन नकवी ने गैरी कर्स्टन पर लगाए गंभीर आरोप