GT vs CSK, Key Players: चार बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले सीजन की विजेता गुजरात टायटंस आज (31 मार्च) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. IPL के 16वें सीजन का यह ओपनिंग मुकाबला होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण तो एमएस धोनी ही होंगे क्योंकि वह पूरे एक साल बाद मैदान पर नजर आएंगे और फिर उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. हालांकि उनके अलावा भी इस मुकाबले में पांच ऐसे स्टार खिलाड़ी होंगे, जिन पर नजरें टिकी रहेंगी. ये वह खिलाड़ी हैं, जो अपनी परफॉर्मेंस से मैच की दशा और दिशा पलटने का माद्दा रखते हैं.


1. हार्दिक पांड्या: गुजरात टायटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बना चुके कप्तान हार्दिक पांड्या आज होने वाले मुकाबले के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और फिलहाल गज़ब की फॉर्म में भी हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कभी भी बाज़ी पलट सकते हैं. पिछले IPL में उन्होंने कई अहम मौकों पर महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस बार उनसे और ज्यादा उम्मीदें होंगी.


2. शुभमन गिल: गुजरात टायटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का हालिया फॉर्म सभी जानते हैं. यह बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ताबड़तोड़ अंदाज में खूब सारे रन बना रहा है. गुजरात टायटंस के लिए शुभमन सबसे अहम बल्लेबाज हैं. शुभमन ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है और महज 6 मैचों में वह 40 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से 200 से ज्यादा रन जड़ चुके हैं. इन 6 पारियों में वह एक बार शतक भी जमा चुके हैं. 


3. बेन स्टोक्स: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स ने ही इंग्लैंड को जीत दिलाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बेहद मुश्किल परिस्थितियों में लाजवाब पारी खेली थी. स्टोक्स को बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है. खासकर विपरित हालातों में वह ज्यादा बेहतर खेल दिखाते हैं. IPL में वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से बहुत धूम मचा चुके हैं. चेन्नई की सबसे ज्यादा उम्मीदें इसी ऑलराउंडर से हैं.


4. रवींद्र जडेजा: रवींद्र जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं. वह गेंदबाजी से तो विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते ही हैं, साथ ही बल्लेबाजी में भी वह सामने वाली टीम के लिए बड़ी चुनौती होते हैं. 6 महीने के लंबे ब्रेक के बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से उनकी वापसी हुई है और यहां उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया था. चेन्नई के लिए भी यह खिलाड़ी लंबे समय से मैच जिताऊ परफॉर्मेंस देता रहा है.


5. दीपक चाहर: चेन्नई सुपर किंग्स को अपने इस स्टार ऑलराउंडर की कमी पिछले सीजन में खूब खली थी. दीपक चाहर पिछले सीजन में चोट के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. इस बार वह पूरी तरह फिट हैं. आईपीएल के 15वें सीजन से गैरमौजूद रहने के बावजूद वह पिछले 5 IPL में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. 58 पारियों में उन्होंने 42 विकेट पावरप्ले में लिए हैं. वह बल्लेबाजी में भी बड़े-बड़े छक्के जड़ने में माहिर हैं.


यह भी पढ़ें...


Shikhar Dhawan: टीम इंडिया ने नहीं छोड़ी है शिखर धवन से उम्मीद, वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिल सकती है जगह; जानें कैसे मिला यह इशारा