IPL 2024: 5 अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज, जो 150 की गति से कर सकते हैं गेंदबाजी
Uncapped Indian Pacer: अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाया. लखनऊ के लिए खेलने वाले मयंक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की रफ्तार पर बॉलिंग की.
Uncapped Indian Pacer Who Can Bowl Up To 150KMPH: मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी पेस से सनसनी फैला दी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में सबसे तेज़ 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. इसके अलावा उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे के ऊपर बॉलिंग की. पहले ही मैच के बाद दिग्गज मयंक को आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी खोज बता रहे हैं. तो हम आपको मयंक के अलावा ऐसे पांच और भारतीय अनकैप्ड बॉलर्स के बारे में बताएंगे जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं.
1- मोहिसन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर 2 अहम विकेट चटकाए थे. मोहिसन ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो सीटक लाइन लेंथ के साथ-साथ 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. वह 140kmph के ऊपर लगातार बॉलिंग कर रहे हैं.
2- हर्षित राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हर्षित राणा ने अब तक अपनी लाइन लेंथ और पेस से सभी को लुभाया है. हर्षित बड़े ही आराम से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज़्यादा पर बॉलिंग कर रहे हैं. वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने की काबीलियत रखते हैं.
3- सुशांत मिश्रा
सुशांत आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. वह झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है. गुजरात ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा. सुशांत को स्विंग के साथ तेज़ रफ्तार बॉलिंग के लिए जाना जाता है. वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूने की काबीलियत रखते हैं.
4- कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी हमेशा से ही अपनी पेस के लिए जाने गए. कार्तिक इस सीज़न गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. कार्तिक रफ्तार के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबीलियत रखते हैं. उत्तर प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले कार्तिक को इस सीज़न गुजरात ने अभी मौका नहीं दिया है.
5- मुकेश चौधरी
मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. 2022 के आईपीएल में मुकेश ने चेन्नई के लिए 13 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 16 विकेट चटकाए थे. हालांकि इस सीज़न उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है. मुकेश अपनी तेज़ रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. वह अपने एक्शन से बैटर को कंफ्यूज भी करते हैं.
ये भी पढ़ें...
भूल जाओ उमरान, आ गया स्पीड का नया सुल्तान; 156 की रफ्तार से गेंदबाजी और डेब्यू मैच में 3 विकेट