Fixing And Betting: फिक्सिंग के भूत से कहीं फिर ना गिर जाए आईपीएल की साख! पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप
हाल में ही सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. CBI को मिली जानकारी के अनुसार ये लोग पकिस्तान से मिलें इनपुट के आधार आईपीएल में रिजल्ट प्रभावित किया है.
Fixing And Betting: हाल में ही सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. CBI को मिली जानकारी के अनुसार ये लोग पकिस्तान से मिलें इनपुट के आधार आईपीएल में रिजल्ट प्रभावित किया है. सीबीआई ने इन तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जिसके बाद लोगों का कहना है कि आईपीएल पर एक बार फिर से फिक्सिंग के बादल छा गए हैं. इससे पहले भी एक बार आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था.
आईपीएल पर पहले लग चुके हैं ये आरोप
आईपीएल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हैं. दुनिया का हर खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहता है. हालांकि आईपीएल में भी फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी जैसे संगीन मामले सामने आ चुके हैं. 2013 में आईपीएल पर सट्टेबाजी के कई गंभीर आरोप लगे थे. उस दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे.
हुई थी गिरफ्तारी
फिक्सिंग की वजह से इसके बाद श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला को गिरफ्तार भी किया था. इसके अलावा एक अलग मामले में मुंबई पुलिस ने विंदू दारा सिंह, प्रियांक सेपनी और चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े गुरुनाथ मयप्पन को कथित सट्टेबाजी के आरोप में पकड़ा था.
कोर्टने सुनाई थी सजा
स्पॉट फिक्सिंग के इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी का गठन किया गया था. इसके बाद इस समिति ने 2015 में कई बड़े फैसले लिए थे. इस समिति ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.
इसके अलावा बोर्ड ने घरेलु खिलाड़ी हिकेन शाह पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप की वजह से बैन लगा दिया था. उन पर आईपीएल 2015 के सीजन में एक क्रिकेटर को फिक्सिंग के लिए ऑफर देने का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें:
IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण