IPL 2022: फील्ड पर फ्लॉप Virat Kohli सोशल मीडिया पर रहे हिट, एक ट्वीट ने बनाया रिकॉर्ड
Indian Premier League: दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले में MI के जीतने पर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर गई थी. जिसके बाद से विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. इस ट्वीट ने रिकॉर्ड बनाया.
![IPL 2022: फील्ड पर फ्लॉप Virat Kohli सोशल मीडिया पर रहे हिट, एक ट्वीट ने बनाया रिकॉर्ड FLOP on the field SUPER HIT on social media Virat Kohli Playoff post becomes most shared tweet during IPL 2022 IPL 2022: फील्ड पर फ्लॉप Virat Kohli सोशल मीडिया पर रहे हिट, एक ट्वीट ने बनाया रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/fd950289516400fcd07f2509507501b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli tweet: आईपीएल 2022 को अपना विजेता मिल गया है. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस सीजन में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही फील्ड पर फ्लॉप रहे हों पर वह सोशल मीडिया पर हिट साबित हुए. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में MI के जीतने पर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर गई थी. जिसके बाद से विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. विराट कोहली का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर किया जाने वाला पोस्ट बना.
आरसीबी को प्लेऑफ में मिली थी जगह
विराट कोहली की इस पोस्ट को 27.8 हजार लोगों ने रीट्वीट किया. सोशल मीडिया पर दूसरे सबसे चर्चित खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी रहे. दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले के बाद मुंबई की जीत पर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह मिल गई थी. जिसके बाद विराट द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर करने वाला ट्वीट बना. इस ट्वीट में कोहली ने कोलकाता लिखा था और फ्लाइट वाला इमोजी भी लगाया था. बता दें कि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था.
27.8 हजार रीट्वीट किए गए
RCB ने LSG के खिलाफ एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करने के बाद 27.8 हजार रीट्वीट किए, सबसे ज्यादा रीट्वीट करने वाला MI दूसरे स्थान पर रहा. पिछले हफ्ते लीग के खत्म होने के साथ ही ट्विटर ने मंगलवार को सीजन के सबसे 'रीट्वीट किए गए ट्वीट' का खुलासा किया और ये विराट कोहली का ट्वीट था.आरसीबी के लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने से विराट काफी खुश थे. हालांकि यह खुशी ज्यादा देर नहीं रही और टीम को क्वालीफायर 2 में राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
✈️ Kolkata @mipaltan 🤝 @RCBTweets
— Virat Kohli (@imVkohli) May 21, 2022
मुंबई की जीत का ट्वीट भी बनाया रिकॉर्ड
ट्विटर ने ये भी खुलासा किया कि जैसे ही मुंबई इंडियंस ने जीत के जश्न में ट्वीट किया, फैंस इसमें शामिल हो गए. ऐसे में मुंबई की जीत वाला ट्वीट इस सीजन का दूसरा सबसे ज्यादा रीट्वीट किए जाने वाला ट्वीट बना. इस ट्वीट को 25.4 हजार बार रीट्वीट किया गया. MI के ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें...
Rashid Khan: राशिद खान बोले- मुझे इस भारतीय बल्लेबाज को बॉलिंग करने में होती है परेशानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)