IPL 2023: फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी लोन पर खिलाड़ी ले सकेंगी टीमें, बेहद दिलचस्प है ये नियम
Player Loan In IPL: इस सीज़न कई टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं, जबकि कई ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यह नियम दिलचस्प होने वाला है.
![IPL 2023: फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी लोन पर खिलाड़ी ले सकेंगी टीमें, बेहद दिलचस्प है ये नियम Football-style loan in IPL BCCI likely to explore option Mumbai Indians Gujarat Titans IPL 2023 Latest News IPL 2023: फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी लोन पर खिलाड़ी ले सकेंगी टीमें, बेहद दिलचस्प है ये नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/629830abc745b228842e4e7ca13b53251682523186971428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Rules In IPL: आईपीएल टीमें ऑक्शन में खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ती हैं जबकि इसके अलावा ट्रेडिंग के तहत दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं, लेकिन क्या हो अगर फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी खिलाड़ियों को लोन पर टीम में शामिल किया जाए. जी हां, आगामी दिनों में ऐसा किया जा सकता है. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में कई टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं, जबकि कई ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में आईपीएल टीमें खिलाड़ियों को लोन पर लेने का विचार कर रही हैं.
अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा?
अगर ऐसा होता है तो आईपीएल टीमें टूर्नामेंट के बीच में दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बना सकेंगी. हालांकि, यह कॉन्ट्रेक्ट परमानेंट नहीं होगा, बल्कि टेंपररी होगा. हालांकि, यह फिलहाल किसी टी20 लीग में लागू नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इस पर विचार किया जा सकता है. बहरहाल, फुटबॉल लीगों में ऐसा होता है कि टीमें टूर्नामेंट के बीच में दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है. हालांकि, जब लोन पीरियड खत्म होता है तो खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी के पास लौट जाते हैं.
तो मुंबई इंडियंस के बजाय गुजरात टाइटंस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस...
उदाहरण के तौर पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम मुंबई इंडियंस को अप्रोच कर सकती है. हालांकि, जैसा हमने आपको पहले बताया कि यह स्थायी नहीं होगा. यानि, सीजन खत्म होने के बाद फिर डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो जाएंगे. हालांकि, फिलहाल इस पर विचार चल रहा है, लेकिन कब तक लागू हो सकता है, इस पर अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए जोफ्रा आर्चर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)