IPL Records: इस साल आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई थी. IPL 2023 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, 2008 यानी पहले सीज़न में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. राजस्थान रॉयल्स पहले सीज़न की विजेता रही थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने रनरअप रहे कर टूर्नामेंट खत्म किया था. हम आपको आईपीएल की पहली गेंद से लेकर पहले छक्के और विकेट तक, सब कुछ बताएंगे.
- आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. यह मैच 18 अप्रैल, 2008 को खेला खेला गया था.
- टूर्नामेंट में पहला टॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता था. टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला किया था.
- टूर्नामेंट का पहला ओवर आरसीबी के प्रवीण कुमार ने फेंका था.
- आईपीएल की पहली गेंद राजस्थान रॉयल्स के सौरव गांगुली यानी दादा ने खेली थी.
- आईपीएल का पहला रन लेग बाई के ज़रिए बना था.
- टूर्नामेंट की पहली वाइड गेंद भी प्रवीण कुमार ने फेंकी थी.
- आईपीएल के पहले ओवर में सिर्फ एक्ट्रा तीन रन आए थे, बल्ले से कोई रन नहीं बना था.
- आईपीएल का पहला चौका केकेआर की ओर से खेलने वाले बैंडन मैक्कुलम के बल्ले से निकला था और यह चौका ज़हीर खान के उपर लगा था.
- टूर्नामेंट का पहला छक्का भी ब्रैंडन मैक्कुल ने ही लगाया था और ये भी ज़हीर खान के उपर ही लगा था.
- टूर्नामेंट का पहला विकेट ज़हीर खान को मिला था और यह पहला विकेट सौरव गांगुली के रूप में गिरा था.
- पहला कैच आरसीबी की ओर से खेलने वाले पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस ने पकड़ा था.
- टूर्नामेंट की पहली फिफ्टी ब्रैंडन मैक्कुलम के बल्ले से निकली थी. उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.
- फिफ्ट के बाद आईपीएल के इतिहास में पहला शतक ब्रैंडन मैक्कुलम ने ही लगाया था.
- आईपीएल में बतौर पाकिस्तानी के खिलाड़ी मोहम्मद हफीज़ ने पहली गेंद खेली थी.
- टूर्नामेंट में पहली बार 200 रनों का आंकड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स ने पार किया था.
- आईपीएल में पहली बार पाकिस्तान के असद रऊफ और साउथ अफ्रीका के रूडी कर्टज़ेन ऑन फील्ड अंपायर बने थे.
- अमीश साहेबा आईपीएल सबसे पहले टीवी अंपायर थे.
- जवागल श्रीनाथ सबसे पहले मैच रेफरी थे.
- आईपीएल में सबसे पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ब्रैंडन मैक्कुलम को मिला था.
- टूर्नामेंट की पहली साझेदारी सौरव गांगुली और ब्रैंडन मैक्कुलम के बीच 61 रनों की हुई थी.
- टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक चेन्नई के लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी.
- टूर्नामेंट की पहली नो बॉल अशोक डिंडा ने फेंकी थी. यह टूर्नामेंट के चौथे मैच में फेंकी गई थी.
ये भी पढ़ें...