Shane Watson On RCB: विराट कोहली बेशक IPL इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में एक हैं, लेकिन अब तक उसकी टीम IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. विराट कोहली 8 साल तक रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रहे. पिछले साल उन्होंने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ दी. कोहली तक की कप्तानी में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) साल 2106 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन चैंपियन बनने से चूक गई. फाइनल में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस सीजन कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाए थे.


'RCB के पास पहली बार चैंपियन बनने का शानदार मौका था'


अब पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन ने उस फाइनल मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 20वां ओवर डाला था. इस ओवर में 24 रन बने थे. जो बाद में टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में शेन वाटसन के 4 ओवर में 61 रन बने थे. वाटसन ने कहा कि यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था. मुझे पता था कि यह मैच रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कितना मायने रखता है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम शानदार खेली. उन्होंने आगे कहा कि उस सीजन विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में थे. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए पहली बार चैंपियन बनने का शानदार मौका था. लेकिन बदकिस्मति से ऐसा नहीं हो सका.


'IPL फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक'


साल 2018 में शेन वाटसन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने. इस सीजन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ फाइनल मैच में शतक समेत वाटसन ने इस सीजन 555 रन बनाए. जिसमें 2 शतक शामिल थे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत के लिए 180 रन बनाने थे. ओपनर के तौर पर उतरे वाटसन पहली 11 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके, लेकिन उसके बाद वाटसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शतक बनाया. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, नोर्टजे और पार्नेल की हुई वापसी


IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह