Brad Hogg On Hardik Pandya: IPL 2022 में लोगों ने हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर देखा. इस सीजन हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे हैं. पांड्या ने अपनी कप्तानी से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है. इससे पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते थे. वहीं, इस साल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने हार्दिक पांड्या को ड्रॉफ्ट पिक किया था. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.


'महेन्द्र सिंह धोनी की तरह ठंडे मिजाज के हैं पांड्या'


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खासा प्रभावित हैं. उन्हें पांड्या की कप्तानी रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि हार्दिक कप्तान के तौर पर शानदार रहे हैं. उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम बनी. गुजरात टाइटंस (GT) अब तक 13 मैचों में 10 मैच जीत चुकी है. हॉग ने कहा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्हें महेन्द्र सिंह के गुण दिखते हैं. वह धोनी की तरह कूल और ठंडे मिजाज वाले हैं.


'महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या में काफी समानताएं'


पूर्व कंगारू स्पिनर ने कहा कि कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या और धोनी में काफी समानता है. वह दोनों ठंडे मिजाज के हैं. साथ ही दोनों दबाव वाले समय को आसानी से झेल जाते हैं. इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों की मानसिकता हमेशा साफ रहती है. हॉग ने कहा कि मैदान पर परिस्थिति जैसी भी हो, लेकिन दोनों खिलाड़ी अपना आपा नहीं खोते. उन्हें पता होता है कि मैच किस तरफ जा रहा है. लेकिन जल्दी रिएक्ट नहीं करते. हार्दिक पांड्या भी रोहित शर्मा की तरह अपने गेंदबाजों को पूरी आजादी देते हैं. बताते चलें इस सीजन गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या अब तक 11 मैचों में 344 रन बना चुके हैं. वहीं, इस दौरान पांड्या का औसत 38.22 का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 131.8 का रहा है.


ये भी पढ़ें-


LSG vs RR: काम नहीं आई दीपक हुड्डा की साहसी पारी, राजस्थान ने लखनऊ को हराकर प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम


IPL 2022: जोस बटलर के सिर सजी हुई है ऑरेंज कैप, दावेदारी में ये खिलाड़ी भी नहीं हैं ज्यादा पीछे