एक वक्त था जब क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स और माइकल क्लार्क की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में दमदार जोड़ी हुआ करती थी. लेकिन बीतते वक्त के साथ दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. दरअसल, माइकल क्लार्क जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान बने उस समय ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे. ऐसा कहा जाता है कि एंड्रयू साइमंड्स को तत्कालीन कंगारू कप्तान क्लार्क ने टीम मीटिंग छोड़ने की वजह से बाहर कर दिया था. साल 2015 में ऑलराउंडर साइमंड्स ने क्लार्क की तीखी आलोचना की थी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आरोप लगाया था कि ये क्रिकेटर 2008 में वनडे सीरीज खेलने से पहले नशे में धुत हो गया था. इस विवाद के बाद दोनों कंगारू खिलाड़ी के बाद दोस्ती नहीं रही.


साइमंड्स के लिए किसी पर पत्थर फेंकना कोई बड़ी बात नहीं- माइकल क्लार्क


साल 2015 में माइकल क्लार्क ने एशेज डायरी में लिखा कि मेरे नेतृत्व की आलोचना करने के लिए एंड्रयू साइमंड्स टीवी पर गए. मुझे खेद है, लेकिन वह नेतृत्व के आधार पर किसी को आंकने वाले व्यक्ति नहीं हैं. क्लार्क ने आगे कहा कि यह (साइमंड्स) एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने देश के लिए खेलने के लिए नशे में धुत हो गया. उसके लिए किसी पर पत्थर फेंकना कोई बड़ी बात नहीं है. अब, द ब्रेट ली पॉडकास्ट पर बोलते हुए साइमंड्स ने अपने पूर्व कप्तान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आईपीएल में अच्छा वेतन मिलने के बाद उनकी दोस्ती में खटास आ गई थी. गौरतलब है कि 2008 में साइमंड्स सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे. पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स ने 5.4 करोड़ रुपये में साइमंड्स को खरीदा था.


मैंने माइकल क्लार्क का हमेशा ख्याल रखा- एंड्रयू साइमंड्स


साइमंड्स ने कहा कि हमारी दोस्ती अच्छी थी. जब वह (क्लार्क) टीम में आया था तो मैं उसके साथ काफी बल्लेबाजी करता था. जब वह टीम में आए तो मैंने उनका पूरा ख्याल रखा. साइमंड्स ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पैसा मजेदार चीजें करता है. यह अच्छी बात है, लेकिन यह जहर हो सकता है इसने हमारे रिश्ते खराब किए. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारी दोस्ती अब नहीं है और मैं इससे सहज हूं.


ये भी पढ़े... 


IPL 2022: लगातार 7 हार के बाद मुंबई इंडियंस को लेकर जहीर खान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान, BCCI को दी ये सलाह