Shane Watson On Faf du Plessis: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. लीग स्टेज के कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर मैचों में टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. अब पूर्व आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के शानदार प्रदर्शन के पीछे कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अहम योगदान है. एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) क्वॉलीफायर-2 में अपनी जगह पक्की की. शेन वाटसन ने कहा कि सीजन की शुरूआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) उनकी फेवरेट टीमों में एक थी. सीजन शुरू होने के बाद इस टीम ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.


'कप्तान फाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं'


शेन वाटसन ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन के बाद विराट कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला ठीक था. वाटसन ने कहा कि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम बेहद संतुलित है. इस टीम की सफलता के पीछे कप्तान फाफ डु प्लेसिस का अहम योगदान है. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तान फाफ डु प्लेसिस चंद गिने चुने ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जो विराट कोहली से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक शानदार कप्तान होने के साथ-साथ बेहतर इंसान भी हैं. वाटसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि फाफ डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाने का फैसला शानदार था.


वाटसन ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की


पूर्व कंगारू ऑलराउंडर ने जोस हेजलवुड, हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) लगातार तीसरे सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. हालांकि, 3 साल में यह पहला मौका है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना एलिमेनेटर मैच जीतने में सफल रही. वाटसन ने कहा कि जोस हेजडवुड पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ थे. उस दौरान उन्होंने काफी कुछ नया सीखा होगा. यही कारण है कि हेजलवुड ने पिछले 18 माह में लगातार शानदार गेंदबाजी की है. हर्षल पटेल ने भी इस सीजन शानदार बॉलिंग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इस सीजन सबसे कारगर रही है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर में दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल पर 37 रनों की शानदार पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


RR vs RCB: बटलर के पास इतिहास रचने का मौका, 82 रन बनाकर कोहली और वार्नर के इस खास क्लब में हो सकते हैं शामिल


RR vs RCB: वीरेन्द्र सहवाग बोले- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रन बनाएगा राजस्थान का यह बैट्समैन, बताई ये वजह