ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पूर्व कप्तान इयान चैपल की नसीहत- 'IPL के बजाए घरेलू क्रिकेट को दें तवज्जो'
पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर जैसी शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हाल ही में कहा था कि अगर आईपीएल होता है तो वो इसमें जरूर खेलना चाहेंगे. हालांकि चैपल का मानना है कि शीर्ष खिलाड़ियों को बोर्ड से अच्छी रकम मिलती है इसलिए उनकी जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया को लेकर है.
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुके आईपीएल को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके आयोजन की संभावनाओं को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों के इसमें शामिल होने को लेकर अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का भी मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल की बजाए घरेलू क्रिकेट को तवज्जो देनी चाहिए.
शीर्ष खिलाड़ियों को बोर्ड से मिलती है अच्छी रकम
लीग का हिस्सा रहे कई विदेशी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन चैपल इससे सहमत नहीं हैं. चैपल ने कहा कि अगर आईपीएल का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट से टकराता है, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने साफ किया कि ये सिर्फ उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर अच्छी खासी रकम मिलती है.
वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा, "ये बात एक ऐसा शख्स कर रहा है जो कभी भी बोर्ड का फैन नहीं रहा, लेकिन इन दिनों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया शीर्ष खिलाड़ियों का अच्छे से ध्यान रखता है. इसलिए मुझे लगता है कि इसके प्रति उनका (खिलाड़ियों का) कर्तव्य बनता है."
चैपल ने साथ ही कहा, "ये एक ऐसा मौका भी है, जहां आप खड़े होकर कह सकते हो कि भारत दुनिया में क्रिकेट नहीं चला सकता."
छोटे खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए छूट
चैपल ने कहा कि जिन खिलाड़ियों की कमाई का साधन क्रिकेट लीग हैं उनको इसमें छूट दी जा सकती है. उन्होंने कहा, "मैं ऐसे खिलाड़ियों के लिए बात कर सकता हूं जो ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा नहीं कमा पाते. अगर उनकी ज्यादातर कमाई आईपीएल से होनी है, तो ऐसे में अगर मैं ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का सदस्य होता, तो ऐसे खिलाड़ियों के प्रति संवेदना दिखाता. लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों को काफी अच्छी रकम मिलती है."
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और पिछली नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले पैट कमिंस ने कहा था कि वो आईपीएल जरूर खेलना चाहेंगे. वहीं आईपीएल के सबसे बड़े विदेशी आकर्षण में से एक डेविड वॉर्नर भी इसी तरह की बात कर चुके हैं.
अगर वर्ल्ड कप नहीं, तो IPL संभव
चैपल ने साथ ही कहा कि अगर कोरोनावायरस के कारण टी20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाता है तो आईपीएल उन तारीखों को ले लेगा. चैपल ने कहा, "अगर वो अक्टूबर में खेलना चाहते हैं, तो वो किसी भी तरह ऐसा कर लेंगे."
चैपल ने साथ ही माना कि मौजूदा हालात में इतनी सारी टीमों का एक साथ एक देश में आना लॉजिस्टिक्स के हिसाब से काफी मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज के खिलाड़ी ने IPL का कड़े शब्दों में किया विरोध, कह दी ये बड़ी बात
इरफान और रैना के बाद अब उथप्पा की भी BCCI से मांग, कहा- विदेशी लीग में खेलने की मिले इजाजत