Michael Slater: घरेलू हिंसा मामले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर को सिडनी की एक अदालत ने बरी कर दिया. कोर्ट ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराने का आदेश दिया. 52 साल के स्लेटर को अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनकी एक्स वाइफ ने स्टेलर पर घरेलू हिंसा और डराने-धमकाने का आरोप लगाया था.


कोर्ट में पेश नहीं हुए स्लेटर
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC) ने कहा कि वेवरली लोकल कोर्ट के मजिस्ट्रेट रॉस हडसन ने बुधवार को स्लेटर को जेल की सजा देने से इनकार कर दिया. साथ ही उन्हें मेंटल हेल्थ यूनिट में तीन सप्ताह बिताने का आदेश दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्लेटर अदालत में पेश नहीं हुए क्योंकि उन्हें मंगलवार को पुलिस और एम्बुलेंस अधिकारियों ने हिरासत में लिया था. उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में इलाज के लिए मेंटल हेल्थ यूनिट में ले जाया गया था.


अपने करियर में खेले 74 टेस्ट
ABC ने कहा कि स्लेटर पहले ही पांच अलग-अलग मनोचिकित्सकों की देख-रेख में थे. उन्होंने विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 100 से अधिक दिन बिताए थे. स्लेटर ने अपने करियर में 74 टेस्ट और 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 14 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 5312 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 9 अर्धशतक के साथ 987 रन बनाए हैं. अपने करियर में उन्होंने दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी भी की है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो