Michael Vaughan On Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना लिया है. बीते गुरुवार यानी 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में RR के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद यशस्वी भारत से लेकर दुनिया भर के तमाम दिग्गजों से जुबान पर चढ़े हुए हैं. इसी बीच इंग्लैंड ने पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


माइकल वॉन ने ट्वीट कर यशस्वी की तारीफ में कसीदे पढ़े और 7 जून, 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उन्हें टीम इंडिया में केएल राहुल का रिप्लेसमेंट बताया. माइकल वॉन ने लिखा, “मैं यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनता... वह उतना अच्छा है... वह सुपरस्टार होगा.”






ब्रेट ली ने भी की टीम इंडिया में लाने की मांग


केकेआर के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के बाद से जयसवाल को टीम इंडिया में लाने का मांग तेज़ हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने ट्वीट कर लिखा था, “वाह यशस्वी जायसवाल! इसको टीम इंडिया में लेकर आओ.” उन्होंने अपने ट्वीट बीसीसीआई को भी मेंशन किया था.






आईपीएल 2023 में शतक लगा चुके हैं यशस्वी


यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उनके बल्ले से पहले ही एक शतक निकल चुका है और केकेआर के खिलाफ वो शतक बनाने से 2 रनों से चूक गए. जायसवाल इस सीज़न 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते उन्होंने 52.27 की औसत और 167.15 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: RR, LSG, RCB, KKR, PBKS, SRH, DC...सभी करेंगे गुजरात की जीत की दुआ, दिलचस्प है प्लेऑफ की रेस